AGRA : सुशील हत्याकांड में पुलिस की तलाश लगातार जारी है। पुलिस टीम आगरा व आगरा से बाहर डेरा डाले हुए है। पुलिस ने फरार हत्यारोपियों पर 82 की कार्रवाई की है। उनकी कुर्की की जाएगी। वहीं पुलिस ने हत्या के मामले में जेल में निरुद्ध प्रांजल को इटावा की जेल में भेज दिया है। जबकि चेतन, प्रवीन को भेजने की तैयारी की जा रही है।

पुलिस ने की कार्रवाई

आगरा पुलिस टीम के अलावा सुशील जैसवानी हत्याकांड में मैनपुरी, एटा व फीरोजाबाद की टीम भी तलाश कर रही है। पुलिस टीम अलग-अलग स्थानों पर डेरा जमाए हुए है। पुलिस ने हत्यारोपियों पर 82 की कार्रवाई कर कुर्की कर दी है। उनका सामान ज?त कर लिया जाएगा। पुलिस को फरार हत्यारोपियों को पकड़ने में अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।

प्रांजल भेजा जेल

पुलिस ने हेमनदास जैसवानी हत्याकांड के आरोपी प्रांजल को इटावा की जेल में शिफ्ट कर दिया है जबकि चेतन व प्रवीन को एटा की जेल में भेजा जाएगा। इससे उनके मिलने वालों की संख्या में कमी आएगी। आगरा की जेलों में लोग आसानी से उनसे मिला करते थे। लेकिन दूर की जेल में जाने से मिलना आसान नहीं होगा।