आगरा(ब्यूरो)। एक ओर कोरोना के केस में इजाफा हो रह है तो स्वास्थ्य विभाग अपनी सतर्कता बढ़ा रहा है। मंगलवार को रिकॉर्ड संख्या में कोरोना मरीज आगरा में मिले हैं। एक ही दिन में इतनी अधिक संख्या में एक साथ कोरोना मरीज कई महीनों बाद मिले हैं। तैयारियां परखने को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर मॉकड्रिल की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच में एसएन मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड हॉस्पिटल, जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली अहीर, सैंया, बाह खंदौली पर बने कोविड वार्ड में मॉकड्रिल का आयोजन किय गया। इसमें वार्ड में लगे सभी उपकरणों की धरातल पर जांच की गई। इन्हें चलाकर देखा गया।

आला अधिकारी रहे मौजूद
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ। एसएम तोमर ने बताया कि मॉकड्रिल में मरीज को वार्ड तक एडमिट करने और उन्हें उपचार देने तक का रिस्पॉन्स टाइम देखा गया। इसके अलावा ऑक्सीजन प्लांट और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को चलाकर देखा गया। बाईपेप मशीन और वेंटीलेटर को भी चलाकर देखा गया। जिला अस्पताल में कोविड मॉकड्रिल का निरीक्षण करने के लिए संयुक्त निदेशक डॉ। शशिबाला पहुंची। उन्होंने यहां पर कोविड संबंधित व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ। अरुण श्रीवास्तव, जिला अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका डॉ। अनीता शर्मा, डॉ। सीपी वर्मा, डॉ। अरुण दत्त आदि मौजूद रहे। वहीं एसएन मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड हॉस्पिटल में प्रिंसिपल डॉ। प्रशांत गुप्ता सहित अन्य डॉक्टर्स व विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ। संजीव ठक्कर मौजूद रहै। सीएचसी बरौली अहीर पर एसीएमओ डॉ। संजीव वर्मन, सीएचसी खंदौली पर डिप्टी सीएमओ डॉ। सुशील कुमार, सीएचसी सैंया पर डॉ। एसएम प्रजापति और सीएचसी बाह पर चिकित्सा अधिकारी डॉ। दीपक कुमार के निर्देशन में मॉकड्रिल आयोजित की गई।

सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। मास्क लगाएं। भीड़भाड़ वाले स्थान पर दो गज की दूरी का पालन करें। अपने हाथों को साबुन-पानी या सेनेटाइजर से साफ करते रहें। यदि कोविड के लक्षण दिखें तो अपनी कोविड जांच कराएं।
डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ

शहर में कोरोना की चाल
- 24 मार्च से 11 अप्रैल तक 73 संक्रमित मिले
- 25 कोरोना संक्रमित मंगलवार को मिले
- 47 कोरोना संक्रमित का चल रहा इलाज


इन मशीनों की जांच
- ऑक्सीजन प्लांट
- ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
- बाईपैप मशीन
- वेंटीलेटर

यहां की गई मॉकड्रिल
एसएन मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड हॉस्पिटल
जिला अस्पताल
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली अहीर
सैंया
बाह
खंदौली


यहां से मिले संक्रमित
मधु नगर, राजपुरचुंगी, फतेहपुर सीकरी, आवास विकास, दिल्ली गेट, सिविल लाइंस, लाजपत कुंज, मीना एंक्लेव, मारुति एस्टेट, आगरा फोर्ट, निखिल एंक्लेव, जीजी रेजीडेंसी, पश्चिमपुरी, शमसाबाद रोड स्थित कृष्णा पुरी।