AGRA व‌र्ल्ड बायोडायवर्सिटी डे के मौके पर कीठम में जंगल पर गहनता से चिंता व्यक्त की गई। वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट की ओर से कीठम स्थित सूर सरोवर बर्ड सेंचुरी में ऑर्गनाइज प्रोग्राम में एक्सपर्ट्स जुटे हुए थे। यूपी बायोडायवर्सिटी बोर्ड के वैज्ञानिक आरके वर्मा ने बायोडायवर्सिटी के बारे में विस्तार से विचार व्यक्त किए। डॉ। बीआर अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर पीके वैष्णव, आईसीएआर के एग्रोनोमिस्ट डॉ। ओपी राजपूत, वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट के रेंजर एलएन उत्तम, वाइल्ड लाइफ एसओएस के डॉ। बैजू राज मौजूद रहे।