- शिक्षक तैयार कर रहे हर विभाग की समस्याओं की लिस्ट

- कुलपति के सामने होंगी समस्याएं, फिर शुरू होगा निस्तारण

आगरा: आंबेडकर विवि की साख बचाने के लिए जिन शिक्षकों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई थी, वे दो-तीन दिन में समस्या और समाधान की रिपोर्ट कुलपति के सामने रखेंगे। उसके बाद समस्याओं को दूर करने की कवायद शुरू की जाएगी।

कुलपति प्रो। अशोक मित्तल ने पिछले दिनों विवि के पांच शिक्षकों को शिक्षण के अतिरिक्त विवि में फैली समस्याओं को दूर करने की जिम्मेदारी दी है.डिग्री, संबद्धता, रेडियो, मेडिकल और शोध के लिए शिक्षकों को प्रभारी बनाया गया है। रेडियो को आमजन से जोड़ने के लिए प्रो। लवकुश मिश्रा ने काम शुरू कर दिया है। विवि के कम्यूनिटी रेडियो पर वोकल फॉर लोकल कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है। ताजनगरी के हर क्षेत्र में मुकाम पाने वालों की सफलता की कहानी शहर को सुनाएंगे, इसके लिए लिस्ट तैयार की जा रही है.डिग्री विभाग प्रभारी प्रो। अनिल वर्मा ने भी काम शुरू कर दिया है। सात लाख से ज्यादा रूकी डिग्रियों की लिस्ट तैयार हो चुकी है, उनके वितरण की कार्ययोजना भी तैयार की जा रही है.इसी तरह मेडिकल के लिए डा। विनीता सिंह, शोध और यूजीसी के लिए प्रो। बीपी सिंह, संबद्धता के लिए प्रो। मनुप्रताप सिंह भी कार्ययोजना तैयार कर रहे हैं। अगले दो से तीन में रिपोर्ट कुलपति के सामने होगी, जिसके बाद समस्या के समाधान के लिए विवि प्रशासन कारगर कदम उठाएगा।