आगरा(ब्यूरो)। दरअसल विद्यानगर निवासी दसवीं क्लास के स्टूडेंट्स ने 17 सिंतबर को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा आयोजित बाइकथॉन सीजन-15 में पार्टिसिपेट किया था। एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में उनकी साइकिल कहीं गुम हो गई। अक्षित काफी दुखी हो गए। उन्होंने एक महीने पहले ही नई साइकिल खरीदी थी। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को जब इस बारे में पता चला तो इसे संवेदनशीलता से लिया गया। इसके बाद में दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के संपादकीय प्रभारी अखिल दीक्षित व उनकी टीम ने एवन साइकिल के साथ मिलकर अक्षित को नई साइकिल दिलाने का निर्णय लिया। बुधवार यानि 20 सितंबर को अक्षित को नई साइकिल दिला दी गई। इसे पाकर अक्षित की खुशी का ठिकाना ना था। इसके साथ ही अक्षित के पैरेंट्स भी बच्चे को नई साइकिल मिलने पर खुश थे। अक्षित के पिता रिंकु कुमार ने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और एवन साइकिल का आभार जताया।

मैैंने अपनी साइकिल को बड़े मन से खरीदा था। उससे मैैं रोज स्कूल जाता था। जब वह गुम हुई तो मुझे काफी दुख हुआ। डर भी लगा कि पैरेंट्स की डांट पड़ेगी लेकिन एवन साइकिल और दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने जब साइकिल दिलाई तो मुझे काफी खुशी हुई। थैैंक्स डीजे आईनेक्स्ट और एवन साइकिल।
- अक्षित, स्टूडेंट

मैैंने पिछले महीने ही अपने बेटे को साइकिल दिलाई थी। लेकिन वह गुम हो गई। इससे बच्चे को काफी दुख हुआ। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और एवन साइकिल का बहुत-बहुत धन्यवाद। नई साइकिल पाकर बेटा और हमारा पूरा परिवार काफी खुशी महसूस कर रहा है।
- रिंकू कुमार, अक्षित के पिता

जब अक्षित की साइकिल गुम होने की बात सुनी तो काफी दुख हुआ। अक्षित हमसे भी ज्यादा दुखी था। वो रोजाना साइकिल से स्कूल जाता था। अब हम सोच रहे थे कि वह स्कूल कैसे जाएगा। लेकिन अब दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और एवन साइकिल ने बेटे को नई साइकिल दे दी है। हमारा पूरा परिवार काफी खुश है।
- ललिता कुमारी, अक्षित की मां

साइकिल हम सभी के जीवन का हिस्सा है। स्कूल लाइफ में स्टूडेंट्स को साइकिल बहुत प्यारी होती है। अक्षित की गुम हुई साइकिल के बदले दूसरी साइकिल देकर हमें काफी खुशी महसूस हो रही है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम की संवेदनशीलता है कि उन्होंने हमें इस बारे में जानकारी दी।
-अरुण प्रतिहार, सेल्स मैनेजर, एवन साइकिल्स लिमिटेड

अक्षित को जब हमने साइकिल दी तो उसके चेहरे की खुशी और उसकी आंखों की चमक देखते ही बन रही थी। हमें अक्षित को साइकिल देकर काफी खुशी महसूस हो रही है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम की पहल भी काफी सराहनीय रही।
- मोहन बंसल, युगल साइकिल ट्रेडिंग कंपनी किरावली आगरा