फतेहाबाद (ब्यूरो)। एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया कि खेतों में मिले महिला के शव की पहचान फतेहाबाद थाना क्षेत्र के ईधौंन गांव के रहने वाली श्यामो के रूप में हुई थी। महिला शादीशुदा थी मामले में सर्विलांस, एसओजी और पुलिस टीम को लगाया गया था। पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद से गांव के ही रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया।

महिला अपने पति के साथ रहने लगी थी

युवक से कड़ी पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। एसीपी ने बताया कि गांव के युवक और इस महिला का काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ समय पूर्व महिला अपने पति के साथ धारापुरा गांव में रहने लगी थी। जिससे आरोपी श्रीनिवास परेशान था तथा उसने महिला को ठिकाने लगाने की साजिश रच ली। 27 मार्च को युवक महिला को लेकर खेतों में बातचीत करने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान पहले उसने उसका गला दबाया, इसके बाद खेतों में पड़े तार से ही गला दबाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी।

परिजनों ने दी थी तहरीर
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि महिला काफी समय से रूपयों के लिए ब्लैकमेल कर रही थी। जिसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने महिला के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद पुलिस की कई टीमें खुलासे के लिए गठित की गई। महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला के गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी से महिला का प्रेम प्रसंग चल रहा था और प्रेम प्रसंग में किसी अनबन के चलते प्रेमी ने महिला को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस दौरान एसओ निबोहरा अमरदीप शर्मा,एसओजी प्रभारी आरएन सिंह आदि मौजूद रहे।