नहीं लेंगे टैक्स

हाईकोर्ट ने आदेश दिए हैं कि विकास प्राधिकरण जब तक अपनी नीति बनाकर तैयार नहीं कर लेता तब तक किसी भी प्रकार का टैक्स वसूल नहीं कर सकता, यदि वह टैक्स वसूल करता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

टैक्स फ्री होने से बढ़ गई तादाद

टैक्स न लेने का ऑर्डर आने के बाद प्राधिकरण में नक्शा पास कराने वालों की तादात भी बढ़ गई है। लोग नक्शा पास कराकर प्राधिकरण द्वारा लगाए जाने वाले टैक्स से बचने की कोशिश में हैं। एडीए के एक कर्मचारी ने बताया कि नक्शा पास कराने में कुछ मिल तो रहा नहीं। हर कोई जरूरतमंद टैक्स देने को तैयार है लेकिन हाईकोर्ट के ऑर्डर के बाद हमारे हाथ भी बंधे हुए हैं कि हम टैक्स वसूल नहीं कर सकते।

कुछ दिन का है इंतजार

एडीए कर्मचारियों का कहना है कि लोगों को कुछ दिन टालने की इसलिए कोशिश कर रहे हैं कि कुछ दिनों में हो सकता है कि टैक्स प्रक्रिया शुरू हो जाए और फिर टैक्स लेने के बाद ही नक्शे पास किए जाएं ताकि एडीए के राजस्व में बढ़ोत्तरी हो सके.एडीए में शपथ पत्र देने के साथ ही नक्शा पास कराने की परमीशन एडीए ने दे दी है, जिसमें लोगों को मकान, दुकान के साथ-साथ अन्य डेवलप कराने वालों से शपथ पत्र लेकर नक्शा पास कराए जा रहे हैं।