आगरा ब्यूरो: शाहदरा स्थित वी वैंचर्स स्क्रैप सेंटर खुलने के बाद कबाडिय़ों पर नकेल कसने के लिए आरटीओ ने पूरी तैयारी में है। एआरटीओ अनिल कुमार ने बताया कि कबाडी के यहां पर वाहन कटवाने में वाहन स्वामी को कोई लाभ नहीं मिलेगा। नया वाहन खरीदने पर न तो उन्हें टैक्स में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी और न ही बकाया राशि में छूट मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि जो भी वाहन स्वामी 15 साल पुराने वाले को सरकार द्वारा अधिकृत सेंटर पर वाहन को कटवाएगा, उसे ये सभी लाभ मिल सकेंगे। इसके साथ ही अन्य लाभ भी होंगे।


शहर में लगभग 500 कबाड़ी
शहर में लगभग छोटे बड़े 500 कबाड़ी हैं। इन्हें वाहन काटने का कोई अधिकार नहीं है। अगर ये वाहन काटने का काम करते हैं तो गलत है।


15 साल पुराने वाहनों को स्क्रैप कराए जाने के लिए सरकार द्वारा अधिकृत स्क्रैप सेंटर शाहदरा में खुल चुका है। यहां पर स्क्रैप कराए जाने के बाद कई लाभ मिलेंगे। कबाड़ी के यहां पर वाहन को कटवाना गलत है।
प्रमोद कुमार, आरटीओ प्रशासन