आगरा। ताजमहल में चल रहे शाहजहां के 367वें उर्स के दूसरे दिन सोमवार को संदल की रस्म हुई। शाहजहां व मुमताज की कब्रों पर संदल का लेप किया गया। फूलों की चादर चढ़ाई गई। कुरान पाक की तिलाबत कर फातिहा पढऩे बाद मुल्क में अमन-चैन की दुआ की गई। अब मंगलवार को 1381 मीटर लंबी सतरंगी हिंदुस्तानी चादर ताजमहल में आकर्षक केंद्र रहेगी।

हर साल बन रहा रिकॉर्ड
उर्स की शुरुआत रविवार को गुस्ल की रस्म के साथ हुई थी। आज (मंगलवार को) चादरपोशी की जाएगी। उर्स के अंतिम दिन मंगलवार को दिनभर चादरपोशी का सिलसिला चलेगा। मुख्य आकर्षण का केंद्र सतरंगी ङ्क्षहदुस्तानी चादर रहेगी। इस बार 1,381 मीटर लंबी चादर खुद्दाम-ए-रोजा कमेटी द्वारा चढ़ाई जाएगी। पिछले वर्ष 1,351 मीटर लंबी चादर चढ़ाई गई थी। उर्स कमेटी के अध्यक्ष सैयद इब्राहिम जैदी उर्स में सतरंगी चादर की लंबाई हर साल रिकार्ड तोड़ रही है। इस बार भी इस चादर की लंबाई बढ़ा दी गई है।

एएसआई कर्मचारियों ने मांगी दुआ
उर्स कमेटी और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधिकारी रॉयल गेट से मुख्य मकबरे पर पहुंचे। वरिष्ठ संरक्षण सहायक ङ्क्षप्रस वाजपेयी, राजकुमार कपूर, उर्स कमेटी के अध्यक्ष सैयद इब्राहिम जैदी, सैयद मुनव्वर अली, आरिफ तैमूरी, जाहिद, बलभद्र द्विवेदी, आशीष, मुन्ना बेग, फुरकान, तौसीफ आदि मौजूद रहे।

दिनभर रही लोगों की भीड़
उर्स के दूसरे दिन सोमवार को दोपहर दो बजे से स्मारक में लोगों को निशुल्क प्रवेश देना शुरू किया गया। स्मारक में अकीदतमंदों के साथ पर्यटकों की भीड़ उमडऩे से व्यवस्थाएं तार-तार हो गईं। लोगों को रॉयल गेट से मकबरे तक पहुंचने में दो घंटे लगे।


आज पूरे दिन फ्री रहेगा स्मारक
मंगलवार को स्मारक सुबह से लेकर शाम को बंद होने तक फ्री रहेगा। भारतीय व विदेशी पर्यटकों को स्मारक में बिना टिकट प्रवेश दिया जाएगा।