आगरा (ब्यूरो)। पीडि़त मनवीर ने थाना न्यू आगरा पुलिस को सोमवार सूचना दी कि उनकी पत्नी घर का ताला लगाकर स्कूल गई थीं, मंगलवार को जब वापस लौटी तो देखा गेट का ताला टूटा था, अलमारी खुली थी, जिसमें से 5.5 लाख रुपए गायब थे। इस संबंध में पीडि़त ने थाना न्यू आगरा में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। मामला संज्ञान में आने पर सीओ हरीपर्वत मयंक तिवारी ने पांच टीमों को लगाया, जिसमें घटना के 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर, चोरी का माल बरामद कर लिया।

रात में जागी पुलिस सुबह मिला सबूत
सीओ मयंक तिवारी ने बताया कि घटना की जांच कई बिंदुओं से शुरू की गई, जिसमें घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर एक सीसीटीवी में सफेद जूते पहनकर एक व्यक्ति नजर आया। जिसको संदिग्ध माना गया। वहीं दूसरी टीम ने पीडि़त परिवार से ऐसे लोगों के नंबर लिए जो उनके संपर्क में आए थे, जिसके एक नंबर कारपेंटर का मिला जो स्विच ऑफ था। इससे शक और बढ़ गया, जांच में पता चला कि वह किराए पर रहता था, और मकान खाली कर निकल गया है। इस पर एक टीम को रेलवे स्टेशन तो दूसरी टीम को बस स्टैंड पर लगाया गया। रात मेें जागी पुलिस सुबह तक आरोपी तक पहुंच चुकी थी।

वाटर कूलर से मिली लाखों की नकदी
पुलिस टीम ने संदिग्ध महेन्द्र नाम के कारपेंटर को न्यू आगरा थाना क्षेत्र के सुल्तानगंज पर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ जिले से बाहर जाने की तैयारी में था। पुलिस ने उसको पकड़ लिया। पूछताछ कर तलाशी लेने पर कुछ नहीं मिला। इस पर सीओ मयंक तिवारी ने टीम को वाटर कूलर चेक करने के लिए कहा, जिसमें तीन लाख की नकदी और जेवर बरामद कर लिए, जबकि पुलिस चेकिंग के बाद उसने खुद को बेकसूर बताया था। इधर कारपेंटर के जूतों को सीसीटीवी में देखा गया, जो उसके जूतों से मिलान कर रहे थे। आरोपी ने उस स्थान पर नहीं जाने की बात कही थी। जब पुलिस ने उसको फुटेज दिखाया तो उसने चोरी को स्वीकार कर लिया।

कर्ज उतारने को प्लैट से चोरी
पुलिस हिरासत में आरोपी ने बताया कि में पेशे से कारपेंटर हूं, काफी समय से इस सोसाइटी में काम कर रहा हूं। वर्तमान में एमीनेन्ट इमरल्ड रेजीडेन्सी के फ्लैटों में काम कर रहा था। कर्ज भी बहुत हो गया था। जिसको लेकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। इस फ्लैट में वो पहले काम कर चुका है, इससे अलमारी और घर के बारे में उसे पूरी जानकारी थी।

गिरफ्तार कारपेंटर
-महेन्द्र श्रीवास्तव पुत्र हरीशचन्द्र निवासी बालूगंज अक्सा मस्जिद के पास थाना रकाबगंज, आगरा।


आरोपी के पास से बरामद गिन्नियां
3,01,000 रुपए बरामद, 7 जोड़ी कानों के टॉप्स, 13 अंगूठी, पीली धातु, 4 चेन, 6 गिन्नियां,, एक छोटी गिन्नी, , 7 टुकड़े कुंडल टूटे, 2 मंगलसूत्र काले मोती, ,5 पाजेब सफेद धातु, 2 नग सफेद धातु सफेद धातु, 28 जोड़ी बिछुए, 2 सिक्के, 4 छोटी बड़ी गिन्नी, 5 कड़े पीले व लाल मोतियों के जड़े।


चोरी की जानकारी मिलने पर अलग-अलग टीमों को जिम्मेदारी दी गई थीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध को देखा गया, वहीं पीडि़त परिवार से ऐसे लोगों के नंबर्स लिए जो पिछले दिनों किसी न किसी काम से उनके संपर्क में आए, एक नंबर स्विच ऑफ था, साक्ष्य जुटाए गए, जो जांच में सही मिले। जिसमें कारपेंटर को गिरफ्तार किया गया है।
मयंक तिवारी, सीओ हरीपर्वत