आगरा(ब्यूरो) । एसएन की मेडिसिन की ओपीडी में 559 मरीजों को परामर्श दिया गया। एचओडी डॉ। मृदुल चतुर्वेदी ने बताया कि 40 डिग्री सेल्सियस से तापमान अधिक होने पर पसीना अधिक निकलता है। इससे शरीर में पानी की कमी हो रही है, इसके चलते ओपीडी में 60 प्रतिशत मरीज सिर दर्द, उल्टी और दस्त के आ रहे हैं। बाल रोग की ओपीडी में 154 मरीजों को परामर्श दिया गया।

लू के लिए अलर्ट
स्वास्थ्य विभाग ने लूट के लिए लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। सीएमओ डॉ। अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि दोपहर 12 से तीन बजे तक जरूरी काम न होने पर घर से बाहर न निकलें। लू से पीडि़त मरीजों के इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में इंतजाम किए गए हैं, रैपिड रेस्पोंस टीम को भी अलर्ट किया गया है।

ये करें
- पानी, नीबू पानी, शिकंजी, छाछ का सेवन करें
- शरीर को ढक कर घर से बाहर निकलें, धूप में ज्यादा देर खड़े न रहें
- खाली पेट घर से बाहर ना निकलें
- धूप से आने के बाद ठंडे पेय पदार्थ का सेवन ना करें
- रखा हुआ खाना और ज्यादा देर के कटे हुए फल, सलाद का सेवन ना करें।
-----------
बेटे मयंक को उल्टी हो रही हैं। कुछ भी खाता है उल्टी कर रहा है। दवा दिलवाई लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हुआ है।
रेखा, चक्कीपाट

कई दिन से बुखार आ रहा है। दवा लेने पर उतर जाता है, छह से सात घंटे बाद दोबारा बुखार आ रहा है।
अंजलि, ताजगंज

45.6 डिग्री, दूसरा सबसे गर्म आगरा

आगरा. सोमवार को सुबह से ही मौसम ने गर्मी दिखाई। एसी और पंखे का सहारा मिला तो कुछ देर के लिए राहत मिली। गर्मी और उमस के चलते लोग परेशान रहे। सोमवार को प्रदेश में आगरा दूसरा सबसे गर्म शहर रहा। यहां का तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं ईरान में विकसित हुए पश्चिमी विक्षोभ के चलते मंगलवार से मौसम के मिजाज में बदलाव आएगा। दोपहर में तेज हवा चलेगी। देर रात बूंदाबांदी हो सकती है। 28 मई तक वर्षा के आसार हैं।

कुछ देर के लिए छाए बादल
पिछले पांच साल के मुकाबले इस साल अधिकतम तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। गर्मी सुबह से शुरू हो रही है और रात तक परेशान करती है। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भी कुछ ऐसा ही रहा। सुबह कुछ देर के लिए बादल छाए लेकिन फिर धूप तेज होने लगी। सूरज की तपिश के चलते सड़कों पर कई लोगों को चक्कर आ गए। राहगीरों ने ऐसे लोगों की मदद की और पानी पिलाया। मौसम विज्ञानी डा। दानिश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते मंगलवार से गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। बुधवार को वर्षा होगी।
---
तेज धूप से झुलस रही सब्जियां
तेज धूप के चलते सब्जियां झुलस रही हैं। इसमें लौकी, तोरई, टमाटर, ङ्क्षटडा अन्य शामिल हैं। कृषि विज्ञानी डा। आरएस चौहान का कहना है कि रात में खेतों की ङ्क्षसचाई करनी चाहिए। इससे खेतों में नमी बनी रहेगी।


-----------------