आगरा। शहर की सड़क एमजी रोड पर फर्राटे से दौड़ रहे वाहन चालक पुलिस के सामने ही ट्रैफिक रूल्स को बे्रक करने मेें पीछे नहीं हैं। एमजी रोड पर दस मिनट के भीतर सैकड़ों वाहन चालकों ने रूल्स की अनदेखी की, फोर व्हीलर वाहन चालक सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करते नजर आए, इस दौरान चौराहे पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस की ओर से भी कार्रवाई के लिए कोई मुस्तैदी नहीं दिखाई गई। ऐसे में आंकलन किया जा सकता है कि चालक कितने गंभीर हैं।


बिना हेलमेट के रॉग साइड वाहन
हाईवे के सिकंदरा चौराहे पर वाहन चालक ट्रैफिक रूल्स की अनदेखी करते नजर आए। अधिकतर वाहन चालक रॉग साइड वाहन चलाकर अपनी जान की परवाह न करते हुए दूसरों की जान भी खतरे में डालते हुए नजर आए। वहीं कुछ दूरी पर खड़े ट्रैफिक हवलदार और होमगार्ड वाहनों को व्यवस्थित ढंग से दिशा देने में जूझते देखे गए। अधिकतर बाइक सवार बिना हेलमेट के थे, वहीं उससे भी अधिक संख्या रॉंग साइड वाहन दौड़ाने वालों की थी।

एक जनवरी वर्ष 2021 में दुर्घटनाएं
-908 एक्सीडेंट्स
-दुर्घटना में गई लोगों की जानें
557
-दुघर्टना में घायल हुए लोग
612


एक जनवरी से 15 जून 2022 तक
-सड़क हादसे
425
-दुर्घटना मेें गई जानें
40
-घायल हुए लोगों की संख्या
332

-10 मिनट में रूल्स ब्रेक
100 से अधिक


ट्रैफिक रूल्स की अनदेखी करने वालों के चालान किए जाते हैं, अगर कोई रॉग साइड वाहन ड्राइव करता नजर आता है तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
- अरुण चंद, एसपी टै्रफिक