आगरा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, पीएम स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि की योजनाओं के बारे में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनपदों के लाभार्थियों से संवाद किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना के लाभार्थियों को किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी की। आगरा के कुल तीन लाख 32 हजार किसान लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में एनआरएलएम की महिलाओं को साड़ी भी वितरित की गईं।

प्रदेशवासी हैं बधाई के पात्र
मा। केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री, भारत सरकार ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आठ वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है। इसके लिए सभी प्रदेशवासी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने आगरा के किसानों को बधाई दी।
प्रशस्ति पत्र पाने के बाद लाभार्थी योगेंद्री ने बताया कि उन्हें योजना से काफी लाभ मिला है इससे उन्हें प्रसव के दौरान पोषण आहार लेने में आर्थिक सहायता प्रदान हुई। लाभार्थी मनीषा शर्मा ने बताया कि योजना के अंतर्गत उन्हें तीन किस्तों में पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई जिससे उन्हें काफी सहारा मिला। डीएम प्रभु एन। सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ए। मनिकंडन, परियोजना निदेशक भीम उपाध्याय, उप निदेशक कृषि पीके मिश्रा व जिला कृषि अधिकारी, विनोद कुमार सिंह, सीएमओ डॉ। अरुण श्रीवास्तव मौजूद रहे।