आगरा(ब्यूरो)। लोकसभा के चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन का पहला दिन रहा। किसी भी उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र जमा नहीं किया गया। इस दौरान पुलिस की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रही, नामांकन के लिए आने जाने वाले काफिले को कलक्ट्रेट के गेट के बाहर रोक दिया गया। वहीं उम्मीदवार के साथ पांच लोगों को एंट्री दी गई।

दोनों ओर पुलिस फोर्स का घेरा
नामांकन के लिए आने वाले उम्मीदवार को पुलिस की तीन लेयर में बनी सुरक्षा व्यवस्था से निकल कर नामांकन के लिए जाना होगा। इस बीच पुलिस का घेरा कलक्ट्रेट में आने वाले बाहरी व्यक्ति को रोक देता है, वहीं तीन लेयर की बल्लियां भी लगाई गई हैं, इसमें बीच में उम्मीदवार और दोनों ओर पुलिस फोर्स की मौजूदगी रखी गई है। अगर इस दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी होती है तो पुलिस का घेरा कुछ ही सेकेंड में अव्यवस्था फैलाने वाले तक पहुंच जाएगा।

पुलिस फोर्स करेगा चेकिंग
नामांकन करने वाले व प्रस्तावकों के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति को आरओ के कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। प्रत्याशी के साथ उनके समेत कुल पांच लोग ही रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) के कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। कक्ष से लेकर कलक्ट्रेट तक पुलिस फोर्स लगाया गया है। नामांकन के समय दस्तावेज जैसे जमानत राशि का प्रमाण, प्रारूप-ए एवं बी, शपथ-पत्र आदि के साथ लाना होगा। इससे पहले पुलिस फोर्स द्वारा सभी को चेक किया जाएगा।


नामांकन का दूसरा दिन आज
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उम्मीदवार नामांकन करने के लिए शनिवार को कलक्ट्रेट पहुंचेंगे। किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए कलक्ट्रेट परिसर में रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) के कक्ष से लेकर बाहर तक बैरिकेडिंग कर दी गई है।


कलक्ट्रेट पर नामांकन के समय कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है। सुरक्षा के लिए तीन लेयर में फोर्स लगाया गया है। वहीं बैरीकेटिंग भी तीन लेयर में लगाई गई है। दो लेयर में पुलिस फोर्स और बीच में उम्मीदवार आवागमन करेंगे।
सूरज राय, डीसीपी नगर जोन