पूर्व में दिल्ली में होता था आयोजन

केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा इस बार मध्य प्रदेश के भोपाल में इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ये कार्यक्रम पूर्व में दिल्ली में आयोजित होता रहा है। कार्यक्रम में स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 में अच्छी रैंक हासिल करने वाले शहरों को सम्मानित किया जाएगा। ताजनगरी से मेयर हेमलता दिवाकर और पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंच गए हैं।

किस तरह होता है सिलेक्शन
प्रदूषण नियंत्रण के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम में 'प्राणÓ ऑनलाइन पोर्टल पर शहरों की ओर से भी खुद मूल्यांकन किया जाता है। शहरों को सॉलिड वेस्ट, सड़क धूल, निर्माण, विध्वंस कचरे का प्रबंधन, वाहनों के उत्सर्जन पर नियंत्रण और औद्योगिक प्रदूषण के संबंध में लागू की गई गतिविधियों और उपायों की रिपोर्ट देनी होती है।