आठ wicket पर बनाए 109 run

सेशन के पहले मैच में टॉस मथुरा चार्ज की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया। इस दौरान टीम ने आठ विकेट खोकर 20 ओवर में 109 रन बनाए। इनकी ओर से गोपाल ने 27, विनोद ने 23 और अमन ने 17 रन का अहम योगदान दिया। वहीं, एफसीसी फतेहाबाद की ओर से बॉलिंग में बलवीर ने चार विकेट, अजय ने दो और भूपेश ने एक विकेट लिया।
पांच wicket खोकर जीता match

110 रन का पीछा करने उतरी फतेहाबाद टीम की शुरुआत अच्छी रही। इनकी ओर से सोनू ने शानदार 58 रन की पारी खेलकर मैच टीम के पाले में कर दिया। रही-सही कसर आमिर ने पूरी कर दी। इस दौरान टीम ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। इसमें आमिर ने 21 रन की अहम पारी खेली। बॉलिंग में मथुरा की ओर से विनोद ने तीन और मनीष ने दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच सोनू गुर्जर को दिया गया।
159 रन का दिया target

दिन का दूसरा और टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल मैच में राधाबल्लभ की टीम ने टॉस जीकर बैटिंग चुनी। तरुण सिंह ने बैटिंग करते हुए 49 रन की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर की ओर पहुंचा दिया। इस दौरान टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 158 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें राममोहन ने 37 और वसीम ने 28 रन की पारी खेली। बॉलिंग में उबलप की ओर समीर ने दो और सिराज ने एक विकेट लिया।
सात runसे हारी उबलप team

159 रन का पीछा करने उतरी उबलप की टीम 20 ओवर में 151 रन ही बना सकी। इस दौरान समीर ने नॉटआउट 56 रन की पारी खेलकर टीम जीत की ओर अग्र्रसर कर दिया। उनके अलावा सिराज ने 35 रन बनाए। राधाबल्लभ की ओर से बॉलिंग में सुमित त्रेहन, सुचित और वसीम अहमद ने दो-दो विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।