आगरा (फतेहाबाद)(ब्यूरो)। : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे शनिवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। इसमें लोहा व स्ट्रील फैक्ट्री के ओनर समेत दोनों की जान चली गई। इसके अलावा दो लोग बुरी तरह घायल हो गए।

जा रहे थे मध्यप्रदेश बागेश्वर धाम
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार सुबह लगभग आठ बजे आगरा की ओर से फाच्र्यूनर कार बागेश्वर धाम पर गरीब कन्याओं की शादियां कराने के लिए जा रहे थे।

रॉंग साइड में चल रही थी कार
आगरा लखनऊ टोल प्लाजा को पार करने के बाद कार को गलत साइड में चलाया जा रहा है। इसी दौरान लखनऊ की ओर से आ रहे कंटेनर से फॉच्र्यूनर की भिड़ंत हो गई। हाइसे में कंटेनर पलट गया। वहीं कार में बैठी सवारियों की भी चीख निकल गई। मामले की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर फतेहाबाद त्रिलोकी ङ्क्षसह, उपनिरीक्षक आशुतोष ङ्क्षसह, चौकी इंचार्ज लुहारी गौरव बालियान पुलिस बल के साथ साथ यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी मय टीम ने मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कार सवार सभी घायलों को अस्पताल भेजा। इसमें अनिल गोयल (65) पुत्र रामानंद गोयल निवासी 328ए पटेल नगर पिलखुआ रोड हापुड़ की रास्ते मे मौत हो गई। वहीं कामधेनु स्टील फैक्ट्री धौलपुर के मालिक नवीन ङ्क्षसघल (60) पुत्र शांति प्रसाद निवासी 14/101 राजनगर गाजियाबाद को पुष्पांजलि होस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा कार चालक श्रीनिवास के अंदरूनी चोट जबकि अनिल गोयल के दामाद अंशुल मित्तल पुत्र महेन्द्र मित्तल निवासी पिलखुआ हापुड़ घायल हो गए। इन दोनों घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

एयर बैग खुलने से बची ड्राइवर की जान
कार का एयर बैग खुलने के कारण आगे चालक श्रीनिवास और अंशुल मित्तल को कम चोटें आई है। वहीं पीछे सवार नवीन सिंघल और अनिल गोयल की मौत हो गई।

पुलिस ने नकदी से भरा बैग लौटाया
घटना स्थल पर फतेहाबाद पुलिस को एक बैग भी मिला था। इस बैग में करीब दो लाख रुपए की नकदी रखी थी। पुलिस बैग को थाने में ले आई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी कि घटना स्थल से एक बैग भी बरामद हुआ है। इसमें दो लाख रुपए की नकदी रखी हुई है। पुलिस ने परिजनों को नकदी सौंप दी है।