आगरा। कोरोना वैक्सीनेशन में प्रत्याशित रिस्पॉन्स नहीं मिल पा रहा है। वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के लिए तय टारगेट के आधे से ज्यादा लोग नहीं आ रहे हैं। वहीं सेकंड डोज लगवाने के लिए भी लोग लापरवाही कर रहे हैं। इसमें भी 100 परसेंट रिस्पॉन्स नहीं मिल पा रहा है। जनपद में शुक्रवार को 40 केंद्रों पर कोरोना की दूसरी डोज लगाई गई, इसमें 95 परसेंट ने ही वैक्सीनेशन कराया।

पहली वैक्सीन के समय ही सेकंड डोज की डेट हो जाती है डिसाइड

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। संजीव वर्मन ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को जनपद में 40 केंद्रों पर 2367 स्वास्थ्यकíमयों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य था, इनमें से 2259 स्वास्थ्य कíमयों ने टीके की दूसरी डोज लगवाई। उनका कहना है कि गाइडलाइन के अनुसार तो पहली वैक्सीन लगने पर ही दूसरी वैक्सीन का समय निर्धारित हो जाता है लेकिन किसी न किसी कारणवश जो लोग कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवा पाते हैं उन्हें मॉप-अप राउंड में दूसरा मौका दिया जाता है। वे तब अपने वैक्सीन लगवा सकते हैं।

सेकंड डोज में हुआ वैक्सीनेशन

15 फरवरी - 364 364 100 परसेंट

19 फरवरी - 1907 1631 85.52 परसेंट

25 फरवरी- 4604 3458 75.10 परसेंट

26 फरवरी- 2367 2259 95.43 परसेंट

पहली बार ही हुआ पूरा वैक्सीनेशन

कोरोना से बचाव के लिए 70 परसेंट जनता का वैक्सीनेशन होना जरूरी है। इसके लिए राष्ट्रीय स्तर से वैक्सीनेशन प्रोग्राम संचालित हो रहा है। जल्दी से जल्दी पहले और दूसरे चरण के वैक्सीनेशन को पूरा करने के लिए सरकार के आदेश हैं। लेकिन कोरोना की सेकंड डोज में भी पूरा वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है। आगरा में अब तक चार वैक्सीनेशन डे पर कोरोना वैक्सीन की सेकंड डोज लगाई गई है। इसमें केवल 15 फरवरी को ही 100 परसेंट वैक्सीनेशन हुआ था। इसके बाद 19 फरवरी को 85.52 परसेंट ने ही वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। 25 फरवरी को 4604 स्वास्थ्यकíमयों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए बुलाया था। इसमें से 3458 स्वास्थ्यकर्मी ही दूसरी डोज लगवाने आए थे। 26 फरवरी को भी 95.43 परसेंट ने ही वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई।

शुक्रवार को जनपद के 40 केंद्रों पर 2367 स्वास्थ्यकíमयों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाए जाने का लक्ष्य था इसमें से 2259 स्वास्थ्यकíमयों ने दूसरी डोज लगवाई।

-डॉ। संजीव वर्मन, डीआईओ

मैंने अपने कोरोना टीके की दूसरी डोज लगवा ली है। कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाना जरूरी है। इसके साथ ही कोरोना से बचाव करते रहना भी अभी जरूरी है, क्योंकि कोरोनावायरस अभी खत्म नहीं हआ है।

-प्रेरणा कुशवाह, वैरीफायर, एएनएमटीसी सेंटर

-----------------------

पब्लिक के वैक्सीनेशन के लिए 388 केंद्र बनाए जाएंगे

आगरा। आम लोगों को वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारी कर रहा है। चार मार्च से इसकी शुरूआत हो जाएगी। इसमें 60 से अधिक उम्र के बुजुर्गो को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन सेंटर बनाना शुरू कर दिया है। आम लोगों के वैक्सीनेशन के लिए 388 सेंटर बनाए जाएंगे। इन पर आम लोगों का वैक्सीनेशन होगा।

बन गई है लिस्ट

तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक के सीनियर सिटिजंस और 45 वर्ष से ऊपर के क्रॉनिक डिजीज वाले पेशेंट्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए चार लाख लोगों की लिस्ट तैयार हो गई है। इनका रजिस्ट्रेशन कोविन एप्लीकेशन पर किया जाएगा। चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। आरसी पांडेय ने बताया कि इसके लिए 388 केंद्र बनाए जा रहे हैं।