- आगरा समेत 25 रेलवे स्टेशनों पर लगेंगे सिस्टम

- रेलवे बोर्ड ने जारी किए 12 करोड़ रुपये का बजट

आगरा। महिला सुरक्षा पर रेलवे प्रबंधन गंभीर है। स्टेशनों को अत्याधुनिक संसाधनों से लैस करने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं। रेलवे स्टेशनों पर वीडियो सर्विलांस सिस्टम लगाए जाएंगे। शुरुआत एनसीआर से होगी। बोर्ड ने इसके लिए 12 करोड़ से ज्यादा का बजट जारी कर दिया है।

एनसीआर के 25 स्टेशन पर सर्विलांस

एनसीआर इलाहाबाद मुख्यालय के 25 स्टेशनों पर वीडियो सर्विलांस सिस्टम लगाया जाएगा। ये काम दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। रेलवे के उच्चाधिकारी की मानें तो इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। इस नए सिस्टम से महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों में गिरावट आने की उम्मीद है।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय है नोडल ऐजेंन्सी

केन्द्र सरकार ने इस व्यवस्था के लिए 'निर्भया फंड' से 12 करोड़ से ज्यादा का बजट जारी किया है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को इस प्रोजेक्ट की नोडल एजेंसी बनाया है। वीडियो सर्विलांस की मॉनीटरिंग आरपीएफ के कंट्रोल रूम से की जाएगी।