आगरा(ब्यूरो)। वहीं, शनिवार को एक और ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें सटोरिया शनि कबाड़ी पुलिस के साथ मिली भगत से सट्टे की गद्दी चलाने की बात कर रहा है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।

मिली भगत से चल रही सट्टे की गद्दी
सोशल मीडिया पर शनिवार को एक ऑडियो तेजी से वायरल हुआ। इसमें सटोरिया शनि कबाड़ी पुलिस से मिली भगत कर गद्दी चलाने की बात कर रहा है। एक अन्य व्यक्ति द्वारा सटोरिया शनि से रुपयों की डिमांड की जा रही है, जिसमें दो-चार हजार रुपए देने को राजी हो गया है, अधिक रुपए की डिमांड करने पर शनि ने रुपए देने से इंकार कर दिया है। इसके बाद शनि ने पुलिस से मिली भगत कर जगदीशपुरा क्षेत्र में सट्टे की गद्दी चलाने की बात कही है। शनि का कहना है कि उसका काम पुलिस कराती है, वहीं, एक अन्य वीडियो इसमें शनि जुए की फड़ पर जुआ खेलते नजर आ रहा है।

जमीन खाली कराने पर 4 सस्पेंड
मामला थाना जगदीशपुरा का है। बोदला रोड बैनारा फैक्ट्री के पास 10 हजार वर्ग गज जमीन है। इसकी कीमत करोड़ों में है। इस प्रॉपर्टी पर दो लोगों में विवाद चल रहा है। एक पक्ष की ओर से यहां केयर टेकर के तौर पर दो भाई रहते हैं। दूसरा पक्ष नेमीचंद जैन जो कि जयपुर हाउस में रहता है। नेमीचंद जैन ने इस जमीन पर कब्जा करने के लिए एक रसूखदार व्यक्ति से संपर्क किया। उसने पुलिस के साथ मिली भगत कराई और केयर टेकर के तौर पर रह रहे रवि कुशवाह, भाई संकरिया, पत्नी पुष्पा, बहन पूनम और एक अन्य को झूठे मामले में जेल भिजवा दिया।

जांच में सामने आई मिली भगत
मामले की जांच शुरू हुई तो पुलिस की मिली भगत सामने आई है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज कराने की बात सामने आई है। इसमें थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार समेत 4 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है।


जमीन कब्जाने के मामले में जांच एसीपी हरीपर्वत को दी गई है। इसमें थाना प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। वहीं, ऑडियो को भी संज्ञान लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जाएगी।
सूरज राय, डीसीपी नगर जोन