आगरा। फरियादियों की समस्या का निस्तारण करने के लिए हर शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसमें फरियाद लेकर आने वाले पीडि़तों की समस्या का निराक रण किया जाता है। मौजूदा समय में विधानसभा चुनाव के चलते समाधान दिवस पर रोक लगी है। इससे थाने पहुंचने वाले फरियादियों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है।


फरियादियों को नहीं मिली जानकारी
प्रदेश में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस फोर्स को एक जिले से दूसरे जिले भेजा गया जा रहा है। आगरा से पुलिस फोर्स शातिंपूर्वक चुनाव के कराने के लिए बाहर के जिलों में भेजा गया है। इससे थानों पर फोर्स की कमी बनी है, इसको ध्यान में रखते हुए एसएसपी सुधीर कुमार द्वारा समाधान दिवस पर रोक लगाई गई है, इसकी जानकारी नहीं होने पर हर शनिवार को आने वाले फरियादी मायूस होकर लौट रहे हैं।

केस1
चोरी की कंप्लेन पर नहीं सुनवाई
हाईवे स्थित हॉजरी की दुकान चलाने वाले हेमंत की दुकान से शातिर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। इसमेंं चोर 50 हजार से अधिक का सामान निकाल कर ले गए। ऐसे में हेमंत ने थाना सिंकदरा की डिवीजन चौकी पर शिकायत की, लेकिन फोर्स नहीं होने के चलते मौका मुआयना नहीं किया जा सका। ऐसे में फोर्स हेमंत शनिवार को जनसुनवाई के लिए थाना सिकंदरा पहुंचा, जहां से उसे मायूस लौटना पड़ा।


केस2
मारपीट की नहीं हो रही सुनवाई
शास्त्रीपुरम में रहने वाले राजीव द्वारा मार्केट में मारपीट की कंप्लेन की गई थी, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। ऐसे में शनिवार को थाने पहुंचे राजीव को समाधान दिवस नहीं लगने के चलते मायूस लौटना पड़ा। पीडि़त का कहना है कि मार्केट में कुछ लोगों द्वारा उससे मारपीट की गई थी। ऐसे में जनसुनवाई के लिए थाने आया था।


केस3
थाने से भेजा पुलिस लाइन
वकील संजीव कुमार के साथ 14 फरवरी को ऑनलाइन फ्रॉड हुआ था। इसमें शातिरों ने मेरे बैंक अकाउंट से ओटीपी के जरिए 21 हजार से अधिक रुपए निकाल लिए। इसकी शिकायत मेरे द्वारा संबंधित थाना जगदीशपुरा मेें की गई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मैं कंप्लेन लेकर शनिवार को समाधान दिवस पहुंचा था, लेकिन वहां से पुलिस लाइन भेज दिया गया।


जिले की स्थिति

पुलिस स्टेशन - 43

पुलिस फोर्स - 5500

चुनाव ड्यूटी में फोर्स- 60 परसेंट

वर्जन
विधानसभा चुनाव के चलते अधिकतर फोर्स चुनाव ड्यूटी में लगया गया है। जिसमें पुलिस फोर्स के साथ उपनिरीक्षकों की भी ड्यूटी लगाई गई है। चुनाव के बाद ही पेंडिंग मामलों की सुनवाई कराई जाएगी।
विकास कु मार, एसपी सिटी