- नगर निगम का निजी कंपनी से पांच दिसंबर को होना है एग्रीमेंट

- इसके बाद ही इनर्जी से बिजली उत्पादन का काम चालू हो सकेगा

आगरा। ताजनगरी से कचरा मुक्त का सपना साकार करने की भरसक कोशिश की जा रही है, वहीं इससे बिजली उत्पादन करने की भी योजना है। इसके लिए कागजी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वेस्ट टू इनर्जी बनाने वाली कंपनी से अनुबंध अगले महीने होना है, लेकिन इसके बाद भी इनर्जी बनाने का सपना डेढ़ साल बाद ही साकार हो सकेगा।

इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में लगेगा वक्त

नगर निगम और स्पॉक ब्रेजेन कंपनी के बीच कचरा से बिजली उत्पादन (इनर्जी टू वेस्ट) के लिए पिछले एक साल से बातचीत चल रही है। इस पर कागजी करार दिसंबर महीने में होना तय है। इसके बाद कंपनी को प्लांट लगाने के लिए डेढ़ साल का समय दिया जाएगा। इस दौरान बिजली उत्पादन कंपनी स्ट्रक्चर और अन्य निर्माण कराएगी। इसके बाद ही बिजली उत्पादन का काम चालू हो पाएगा। इसके लिए अभी पूरा डेढ़ साल इंतजार करना होगा।

75 एकड़ में हैं ट्रेंचिंग यार्ड

कुबेरपुर में 75 एकड़ में ट्रेंचिंग ग्राउंड है। यहां पिछले चार सालों में 1.30 करोड़ टन कचरा डंप किया जा चुका है। इस कचरे से बिजली उत्पादन होगा।