आगरा: कल शाम से गंगाजल की आपूíत सामान्य होने की उमीद जताई जा रही है। हरिद्वार गंगा कैनाल से डिस्चार्ज कम होने से बुलंदशहर पालड़ा से बहुत कम आपूíत हो पा रही है। इसके चलते सिकंदरा एमबीबीआर प्लांट से पर्याप्त जलापूíत न हो पाने से लोगों को पानी की दिक्कत का सामना करना पड़ा। जिन लोगों ने स्टोर नहीं किया था, उनको इधर-उधर भागदौड़ करनी पड़ी।

इतनी हो रही सप्लाई

बता दें कि सिकंदरा वाटरव‌र्क्स पर 144 एमएलडी का एमबीबीआर प्लांट है। लेकिन गंगाजल की कमी के कारण यह केवल 72 एमएलडी ही शोधित कर रहा है। सामान्य दिनों में सिकंदरा वाटरव‌र्क्स से 216 एमएलडी पानी की आपूíत होती है, जबकि जीवनी मंडी वाटरव‌र्क्स से 130 एमएलडी पानी की आपूíत होती है।

सिकंदरा से 13 पपिंग स्टेशनों को होती है सप्लाई

सिकंदरा वाटरव‌र्क्स से शहर के 13 बड़े पंपिंग स्टेशनों के लिए सप्लाई की जाती है। इसके बाद शहर गंगाजल की आपूíत की जाती है। इस वजह से सिकंदरा वाटरव‌र्क्स से सप्लाई बाधित होने से कमलानगर, बल्केश्वर, अजीत नगर, बारह खंबा, मुस्तफा क्वार्टर, लोहामंडी, अहीर पाड़ा, घास की मंडी, निर्भय नगर, लॉयर्स कॉलोनी, दयालबाग, अर्जुन नगर, खेरिया मोड़, मानस नगर, केशव कुंज, केदार नगर, बोदला, हलवाई की बगीची, पंजाबी बाग, खंदारी, घटिया आजम, सिकंदरा एरिया के पीपी नगर, केके नगर, रावली कलक्ट्रेट, गढ़ी भदौरिया, सरस्वती नगर, शाहगंज संजय प्लेस, सूर्य नगर, खंदारी, आदि एरिया में पर्याप्त जलापूíत नहीं हो सकी।

पालड़ा बुलन्दशहर से मिलता था 345 एमएलडी मिल रहा 110 एमएलडी

पालड़ा बुलन्दशहर से आगरा को 345 एमएलडी पानी मिलता है। इसमें से 25 एमएलडी मथुरा के लिए जाता है। मौजूदा समय में 110 एमएलडी पानी मिल रहा है। बता दें कि पालड़ा नहर पर हरिद्वार गंगा अपर कैनाल और बिजनौर मध्य कैनाल से पानी मिलता है। बुलन्दशहर पालड़ा पर एक टैंक बना हुआ है। वहां गंगाजल को स्टोर किया जाता है। इसके बाद आगरा के लिए सप्लाई दी जाती है। इस बारे में जल निगम की गंगाजल इंकाई के प्रोजेक्ट मैनेजर आरके गुप्ता ने बताया कि कल शाम तक आपूíत सामान्य होने कह उमीद है। हमारी लगातार बात हो रही है।