आगरा(ब्यूरो)। मृतक मनोहर शर्मा उर्फ भोलू की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने एक वर्ष पहले अन्नू चाहर के यहां चार लाख रुपए की लॉटरी डाली थी। जिसकी सभी किस्त जमा की गई थीं, इसके बाद उन्होंने रुपए वापस मांगे। लेकिन रुपए नहीं दिए गए। तगादा करने पर अन्नु चाहर, प्रमोद शर्मा उर्फ भुल्लन, चेतना व पदमी ने 27 फरवरी को मनोहर के साथ मारपीट की थी। अगले दिन अन्नू चाहर ने रुपए वापस करने के लिए पति को ऑफिस बुलाया था।


शाम को हत्या की मिली सूचना
अन्नू चाहर के ऑफिस में आने पर अनिल कुमार उर्फ अन्नू चाहर, पदमी उर्फ पदम, प्रमोद शर्मा, चेतना फौजदार पुत्र भीम सिंह ने उनको गोली मार दी। सभी वारदात के बाद ऑफिस से भाग गए। वहीं हत्या के बाद पहुुंची पुलिस ने मनोहर के परिजनों को हत्या की सूचना दी थी। इस संबंध में थाना सदर में हत्या आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वहीं पुलिस कमिश्नर डॉ। प्रीतिंदर सिंह द्वारा टीम का गठन किया गया।

दिल्ली जाने से पहले किए अरेस्ट
शुक्रवार को पुलिस की टीम चेकिंग कर रहीं थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सदर में मनोहर के हत्यारा भागने की फिराक में था। प्रमोद शर्मा, चेतन फौजदार को पुलिस ने रोहता नहर के पास से अरेस्ट किया, वहीं पदमी को बिजली घर के पास बस अड्डे से, वहीं पदमी की निशानदेही पर अन्नू को नामनेर से गिरफ्तार किया गया।

आए दिन तगादा करने पर की हत्या
पुलिस की गिरफ्त में आए हत्यारोपियों ने बताया कि मनोहर आए दिन अपने रुपए वापस मांगता था, इसको लेकर कई बार उससे विवाद भी हुआ था। आए दिन रुपए मांगने से तंग आकर आरोपियों ने मनोहर को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद सभी अलग-अलग छुप गए। थाना प्रभारी नीरज कुमार शर्मा ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त गन बरामद की है।


पकड़े गए हत्यारोपी
-अनिल कुमार उर्फ अन्नू चाहर, पदमी उर्फ पदम, प्रमोद शर्मा, चेतना फौजदार पुत्र भीम सिंह।

हत्यारोपियों से बरामदगी
-एक तमंचा, 1 कारतूस 315 बोर
-2 डीबीआर, हार्डडिस्क


सदर थाना क्षेत्र में मनोहर की हत्या करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें पदमी ने गोली चलाई थी। उनके पास से गन, डीबीआर और हार्ड डिस्क बरामद की है।
- विकास कुमार, डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस