आगरा(ब्यूरो)। जयपुर हाउस के आलोक नगर चौराहे पर स्थित पार्क में काफी बड़ा गड््ढा खोद दिया गया है। पार्क में ही सरिया रख दी गईं हैं। निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सड़क किनारे खुलेआम हो रहे इस निर्माण के बारे में कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। क्षेत्रीय पार्षद रेनू गुप्ता से जब इस संबंध में पूछा गया तो उनका कहना था कि पार्क में कार्य उनकी अनुमति से ही हो रहा है। जब उनसे गड््ढे और सरिया का यूज कर हो रहे निर्माण के बारे में पूछा तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई। पार्क में गड््ढा खोद दिया गया है सरिया डली हैं, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। जबकि पार्षद के ऑफिस के सामने ही 100 मीटर की दूरी पर ये पार्क बना हुआ है।

उजाड़ दिया पूरा पार्क
क्षेत्रीय निवासी विकास ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पार्क में लगातार निर्माण कार्य चल रहा है। पार्क को उजाड़ दिया गया है। अब सरिया और गहरा गड्ढा खोद दिया गया है। पहले चौराहे पर पार्क नजर आता था, अब छोटा मैदान सा दिखता है।

बना दिया था कमरा, विरोध पर कराया बंद
पार्क में एक कमरा बना दिया गया था। इसका जब विरोध हुआ तो इसे ईंटों से बंद करा दिया गया। इस कमरे में एक विंडो भी दी गई थी, उसे भी बंद करा दिया गया है।

टीटीजेड में उजाड़ दी गई हरियाली
टीटीजेड क्षेत्र में जहां एक ओर हरियाली बचाने की कवायद जारी है, वहीं नगर निगम सीमा में शहर के बीचोंबीच एक पार्क उजाड़ दिया गया। सुबह मॉर्निंग वॉक को जाने वाले लोगों के लिए ये पार्क एक ठहराव होता था, लेकिन अब पार्क में सिर्फ मलबा है।


सरिया और गड््ढा किसने खोदवाया है, इसकी मुझे जानकारी नहीं है। मैं कल जाकर देखूंगी। पूर्व में जो भी कार्य हुए हैं, वह मेरी पहल से ही हुए हैं।
रेनू गुप्ता, क्षेत्रीय पार्षद