- लोहामंडी के खतैना में पुलिस का छापा

- भारी मात्रा में बरामदगी, शराब नष्ट कराई

आगरा। चुनाव नजदीक आते ही शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं। थाना जगदीशपुरा पुलिस को गत दिनों क्षेत्र में हरियाणा की शराब बिकने की सूचना मिली थी। पुलिस तभी से शराब के अड्डे की तलाश कर रही थी। सोमवार रात पुलिस ने खतैना स्थित एक मकान पर छापा मारा। भारी मात्रा में तस्करी की शराब बरामद की।

केमिकल से तैयार हो रही थी शराब

थाना जगदीशपुरा पुलिस टीम ने रात आठ बजे करीब शराब के अड्डे पर छापा मार दिया। अंदर तीन लोग थे। पुलिस को देखते ही वह भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। मकान में तीन कमरे बने हुए थे। गैस सिलेंडर व बर्तन रखे थे। एक केमिकल की कैन भी रखी हुई थी। हरियाणा की शराब में केमिकल मिलाकर शराब तैयार की जा रही थी।

शराब का माल किया बरामद

पुलिस ने मौके से हरियाणा ब्रांड की 300 बोतल, हजारों की संख्या में बोतलों के ढक्कन, तीन से चार बोरी खाली बोतल, सेल फॉर यूपी लिखे हुए मोनोग्राम के बंडल बरामद किए। पुलिस के मुताबिक शातिर केमिकल मिला कर कई बड़े ब्रांड के नाम का लोगो लगा कर बेच देते हैं। पुलिस ने मौके पर हजार लीटर शराब नष्ट भी की। पकड़े गए आरोपियों के नाम जीतू, रिंकू निवासी खतैना, लालू शिवहरे निवासी खातीपाड़ा बताए गए हैं।