आगरा(ब्यूरो)। हर बार खुद को ठगा हुआ महसूस करने वाले क्षेत्रीय लोगों ने इस बार बदलाव का मन बनाकर अच्छी छवि के नागरिक को वोट देने का मन बनाया है।

सीवर से घरों में आता है गंदा पानी
शिवाजी नगर वार्ड 26 में क्षेत्रीय लोगों ने अपने विचार शेयर किए। सुनील उपाध्याय ने बताया कि इलाके में सीवर और जलभराव की बड़ी समस्या है। पिछले पर घरों में वोट मांगने आए जनप्रतिनिधियों ने समस्या निस्तारण का आश्वासन दिया था लेकिन इस पर कोई कार्य नहीं किया गया। इससे क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है। इस बार एक ऐसे व्यक्ति को वोट करेंगे जो उनकी समस्या को सुनने के साथ क्षेत्र में एक्टिव रहे।

कॉलोनी के मुख्य गेट पर रहता है जमावड़ा
क्षेत्रीय निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमिला शर्मा ने बताया कि कॉलोनी के मुख्य गेट पर खाली स्थान है। जहां असमाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। ऐसे में महिलाएं और स्कूल की छात्राएं रास्ते से गुजरती हैं तो मनचले अजीब सी नजरों से घूरते हैं। ऐसे में पुलिस से भी कंप्लेंन की गई लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। सभी की सहमति से खाली स्थान पर अगर स्टूडेंट्स के लिए लाइब्रेरी बने तो समस्या का निस्तारण तो होगा ही साथ ही बच्चों और बुजुर्गों को लाइब्रेरी की सुविधा भी मिल सकेगी।

कचरा उठाने में भी लापरवाही
शिवाजी नगर पॉश कॉलोनी है। नगर निगम के अंतर्गत आती है, निगम की ओर से कचरा उठाने का ठेका निजी कंपनी को दिया गया है, क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि कचरा उठाने आने वाली गाड़ी से स्थानीय निगम कर्मियों की सेटिंग हैं, जिससे वे रेगुलर क्षेत्र में नहीं आते, कचरे की समस्या बनी रहती है।


पार्क में नहीं सफाई, लटके बिजली के तार
क्षेत्र में रोड पर जहां सफाई है तो वहीं पार्क में गंदगी। रोड के ऊपर से निकलते विद्युत तार जमीन तक लटके हैं, इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। मुख्य गेट से कोई भी कॉलोनी में प्रवेश कर सकता है, सुरक्षा नहीं होने के चलते स्थानीय लोगों और महिलाओं में असुरक्षा की भावना बनी रहती है।

तीन काम जो आप वार्ड में चाहते हैं
1-क्षेत्र में मनचलों पर लगे रोक, महिला सुरक्षा पर हो काम
2-नालियों में बहने वाले सीवर के पानी का हो निकास
3-कचरा उठाने वाले कर्मचारी रेगुलर आने चाहिए

हो जाएं तैयार, आ रहे हैं आपके पास
-आज दोपहर 2 बजे, दयालबाग सौ फुटा रोड


कॉलोनी के मुख्य गेट पर असमाजिकतत्वों का जमावड़ा रहता है, स्थानीय लोग अगर तैयार हों तो उस जगह का सही इस्तेमाल किया जा सकता है।
प्रमिला शर्मा


सरकार सफाई व्यवस्था पर करोड़ों खर्च कर रही है, बावजूद इसके क्षेत्र में कचरा उठाने वाली गाड़ी कभी-कभी ही आती है। इससे गंदगी की समस्या बनी रहती है।
सुनील उपाध्याय