आगरा(ब्यूरो)। जिसमें सबसे नजदीकी आधार पर फॉरकास्ट करने वाले प्रतिभागियों को दस लाख रुपए के नकद पुरस्कार, एवं ट्रॉफी वितरित की गई। इन प्रतिभागियों में सत्यम ठाकुर को 2 लाख रुपए, सम्यक जैन को 1.5 लाख रुपए, पूजा राठौर को 1.20 लाख रुपए, तन्मय मीणा को 1.10 लाख रुपए, पायल झा को 1 लाख रुपए, सैय्यद इल्मा को 90 हजार रुपए, श्वेता को 80 हजार रुपए, आजम अब्बासी को 60 हजार रुपए, योगेन्द्र कुमार को 50 हजार रुपए एवं अदनान खान को 40 हजार रुपए के नकद पुरस्कार प्राप्त हुए। सभी विजेता छात्रों को उपहार स्वरुप The Intelligent Investor नामक पुस्तक भेंट की गई।

180 कैंडिडेट्स ने किया पार्टिसिपेट
इस टूर्नामेंट मे कुल 180 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इसके अंतर्गत दो परसेंट प्रतिभागियों का आंकलन में एक परसेंट से भी कम वैरिएशन आया एवं 10 परसेंट प्रतिभागियों का आंकलन में 2 परसेंट से भी कम वैरिएशन आया। इन सभी प्रतिभागियों ने पूरे वर्ष भर अभ्यास कर सबसे नजदीकी अनुमान लगाया जो बड़े-बड़े एक्सपर्ट भी नहीं लगा पाते हैं। प्रतिभागियों का उत्साह देखकर थ्येरी बेरमान और विद्यालय की निदेशिका दीपिका त्यागी ने इस टूर्नामेंट को प्रतिवर्ष कराने की घोषणा की। इस कार्यक्रम में संस्थापक कर्नल अपूर्व त्यागी, डॉ। मुकुल पण्ड्या, प्रिंसिपल रुबीना ख़ानम, उपप्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह चाहर एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।


जब मैंने इस टूर्नामेंट में भाग लिया तो सच में मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता था। फिर मैंने इसकी पढ़ाई हर महीने की तो मैं हर रोज कुछ न कुछ सीखता गया। आज मैंने प्रथम पुरस्कार जीता तो मुझे पता लगा कि मैंने क्या हासिल किया। मुझे गर्व है कि मैं कर्नल्स ब्राइट्लैंड पब्लिक स्कूल का छात्र हूं।
सत्यम ठाकुर, फस्र्ट विनर

टूर्नामेंट बहुत अच्छा था। इसकी पढ़ाई करने के लिए, सीखने के लिए 1 साल बहुत था। मैं द्वितीय पुरस्कार जीतकर खुश हूं। मैं अब प्रथम पुरस्कार के लिए भाग लूंगा और जीतकर दिखाउंगा। मेरे स्कूल और शिक्षकों की वजह से आज मैं इस अविश्वसनीय पल को देख पाया।
सम्यक जैन, सेकेंड विनर