आगरा(ब्यूरो)। इस सेमिनार में पुलिस अधिकारी और छात्रों, विशेषकर लड़कियों को उनकी सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता के बारे में अवेयर करने के लिए कई नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए।

नुक्कड़ नाटक किया प्रस्तुत
एनजीओ के स्टूडेंट्स ने आओ मिलकर बदले ये संसार पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, इसके बाद रिश्तेदारों द्वारा उत्पीडऩ, साइबर अपराध, अनचाहे कॉल और संदेशों और अजनबियों द्वारा पीछा करने जैसे विभिन्न विषय पर अन्य नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। स्टूडेंट्स को महिला हेल्प लाइन व साइबर हेल्प लाइन की जानकारी दी गई। होली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र कुमार ने पुलिस विभाग एवं प्रभारी निरीक्षक थाना सिकंदरा का स्वागत किया।

मिशन शक्ति के बारे में दी अपडेट
सेमिनार के चीफ गेस्ट प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही रहे। उन्होंने एनजीओ टीम का स्वागत किया और मिशन शक्ति के महत्व के बारे में अपने अनमोल शब्द साझा किए। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई इय योजना के बारे में जानने के लिए नवमी, दसवीं और ग्यारहवीं क्लास के छात्र उत्साह और गहरी रुचि से भरे हुए दिखे। सेमिनार का संचालन प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र कुमार, समंवयक नूपुर कुलश्रेष्ठ एवं वरिष्ठ शिक्षकों के मार्गदर्शन में अच्छे ढंग से किया गया।