प्रयागराज ब्यूरो । अग्नि को साक्षी मानकर 157 जोड़े सोमवार को सात जन्मों के लिए एक दूसरे के हो गए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विधि विधान से इन सभी की शादियां कराई गई। यह आयोजन तेलियरगंज एरिया के नार्दन रीजनल इंस्टीट््यूट आफ ङ्क्षप्रङ्क्षटग टेक्नोलाजी परिसर में किया गया। महापौर उमेश चंद्र गणेश केशरवानी, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग और सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार ङ्क्षसह के द्वारा विवाह बाद सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया गया।

कुल आठ लाख रुपये हुए खर्च
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कुल 51 हजार रुपये प्रति जोड़े की शादी के लिए मिलते हैं। बताया गया कि इसमें 35 हजार रुपये वधु के खाते में तथा 11 हजार रुपये का उन्हें सामान बतौर उपहार दिया जाता है। पांच हजार रुपये आयोजन पर खर्च किए जाते हैं। इस हिसाब से लगभग आठ लाख रुपये आयोजन पर खर्च कर दिए गए। महापौर ने विवाह समारोह को नवदंपत्ती के लिए हर्ष व अपने लिए गौरव का क्षण बताया। कहा कि सामूहिक विवाह के आयोजन से दहेज रहित विवाह को बल मिलता है। आज समाज में दहेज रहित व सामूहिक विवाह जैसे आयोजन की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री की यह योजना उन बेटियों के लिए लाभप्रद है, जिनके परिजन आर्थिक रूप से कमजोर हैं। दहेज जैसी बुराइयों को दूर करने का भी यह प्रधानमंत्री के द्वारा उठाया गया एक सराहनीय कदम है। अपर नगर आयुक्त अंबरीश कुमार ङ्क्षबद, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा। प्रज्ञा पांडेय, नगर निगम के जोनल अधिकारी संजय ममगई भी मौजूद रहे।