प्रयागराज (ब्यूरो)करेली के रहने वाले एक व्यक्ति के एकाउंट से सवा दो लाख रुपये निकाल लिए गए। बैंक स्टेटमेंट मिलने पर एकाउंट से रुपये निकाले जाने का पता चला। जानकारी मिली कि पैसे एटीएम से निकाले गए हैं। इस पर पीडि़त शख्स ने करेली थाने में केस दर्ज कराया है।
भदोही के मूल निवासी
करेली थाना क्षेत्र के कसारी मसारी के रहने वाले अशरफ हसन मूल रूप से भदोही काजियाना के रहने वाले हैं। अशरफ का भदोही स्थित आईडीबीआई बैंक में एकाउंट है। 20 जनवरी को अशरफ ने बैंक स्टेटमेंट निकाला तो उनके होश उड़ गए। अशरफ के एकाउंट से 30 अक्तूबर 2022 से 4 नवंबर 2022 के बीच दो लाख 25 हजार रुपये निकाले गए थे। अशरफ को एकाउंट से रुपये निकाले जाने की जानकारी नहीं थी। रुपये निकालने की जानकारी बैंक स्टेटमेंट मिलने पर हुई। जिस पर अशरफ ने बैंक मैनेजर से शिकायत की। पता चला कि एकाउंट से ये रुपये प्रयागराज से एटीएम द्वारा निकाले गए हैं। इसके बाद से अशरफ केस दर्ज कराने के लिए थाने का चक्कर काट रहे थे। एसपी क्राइम से शिकायत के बाद करेली थाने में अशरफ की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है।