अभी तक नहीं मिली opportunity

इलाहाबाद में अब तक आईडीए की चार स्टेट लेवल कांफ्रेंंस हो चुकी हैं लेकिन यूपी में अभी तक एक भी नेशनल कांफ्रेंस नहीं हो सकी है। जिसका प्रपोजल एसोसिएशन की इलाहाबाद ब्रांच ने नेशनल प्रेसीडेंट के सामने रखा। अगर यह कांफ्रेंस स्टेट में होती है तो इसमें पांच हजार से अधिक डेलीगेट्स शिरकत करेंगे। इसके पहले कांफ्रेंस का इनॉगरेशन चीफ गेस्ट सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह, स्पेशल गेस्ट डॉ। गौरव व सीएमओ डॉ। पदमाकर सिंह ने किया।

बहुत कुछ सीखने को मिला

होटल कान्हा श्याम में ऑर्गनाइज कांफ्रेंस के पहले दिन देशभर से आए डेलीगेट्स ने डेंटल ट्रीटमेंट की एडवांस तकनीकों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि इम्प्लांट और रूट कैनाल ट्रीटमेंट के जरिए पेशेंट को क्रिटिकल कंडीशन में भी रिलीफ दिलाई जा सकती है। कांफ्रेंस के दूसरे दिन डॉक्टर्स को एक-दूसरे से अपने एक्सपीरिएंस शेयर करने का मौका मिलेगा। इसके लिए बकायदा साइंटिफिक सेशन भी होगा। वेलकम स्पीच डॉ। पूनम गुलेरी ने प्रस्तुत किया। इस दौरान कांफ्रेंस की स्मारिका का विमोचन भी किया गया। कांफ्रेंस में आयोजन सचिव डॉ। प्रदीप अग्रवाल, डॉ। अमरजीत गुलेरी, डॉ। सचिन प्रकाश, डॉ। वैभव शुक्ला, डॉ। रंजन बाजपेई, डॉ। मनीष राज, डॉ। प्रशस्त मिश्रा, समीर मदान आदि मौजूद रहे।