प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शहर के कई वार्डों से जुड़ी तमाम समस्याओं को लेकर मंगलवार सुबह लोग नगर निगम कार्यालय पहुंचे। यहां जन सुनवाई कर रहे नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग से लोगों ने निस्तारण की मांग की। बारी-बारी सभी की समस्याएं सुनी गईं। जिन कार्यों में बजट का पेच नहीं है, उसे अविलंब निस्तारित करने के निर्देश नगर आयुक्त ने अधीनस्थ अफसरों को दिए। इसके बाद उनके जरिए विभागीय कार्यों की स्थिति को भी परखा गया।

मौजूद रहे सभी अधिकारी
सुबह करीब दस बजे से नगर निगम में जन सुनवाई कार्य शुरू हुआ। इस बीच नगर आयुक्त की मौजूदगी में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। लोगों के द्वारा कुल 39 प्रार्थना पत्र दिए गए। इन शिकायतों में सबसे अधिक समस्याएं स्ट्रीट लाइट की खराबी व नहीं जलने की रही। निर्माण और गली मोहल्लों में सड़कों के खराब होने की भी शिकायतें दूसरे नंबर पर रहीं। मोहल्लों में छुट्टा पशुओं एवं स्ट्रीट डॉग्ग से जुड़ी भी कुछ शिकायतें रहीं। बारी-बारी सभी की शिकायतों को नगर आयुक्त के जरिए सुना गया। इसके बाद अधीनस्थ अफसरों को उन्होंने निर्देश दिया कि जिन शिकायतों के निस्तारण में तत्काल बजट की जरूरत नहीं है उन्हें तत्काल दुरुस्त कराया जाय। जहां बजट की आवश्यकता है उसके लिए प्रस्ताव बनाकर सम्बंधित विभाग के अधिकारी उन्हें भेजें। ताकि जरूरत पडऩे पर उन निर्माण कार्यों को सदन में भी रखा जा सके।