प्रयागराज (ब्‍यूरो)। स्कूल जा रहा बच्चा कितना स्वस्थ और उसकी टिफिन को लेकर मां कितनी अॅवेयर है? इसकी परख करने के लिए दैनिक लागरण आई नेक्स्ट की टीम मंगलवार से स्कूलों में पहुंचना शुरू कर देगी। मौका होगा एक्सओ और नरिश की प्रस्तुति दैनिक जागरण आई नेक्स्ट हेल्थ मीटर के आयोजन का। इन स्कूलों में बच्चे की मां का फीडबैक लेने के लिए फॉर्म पहले से ही उपलब्ध कराये जा चुके हैं। स्कूल में सुबह 11 बजे डाक्टर्स की टीम पहुंचेगी और बच्चे का बेसिक हेल्थ चेकअॅप करेगी। इसके बाद बच्चे को सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा। कोई गंभीर बीमारी होने पर डिटेल स्कूल मैनेजमेंट के जरिए उसके पैरेंट्स से शेयर किया जायेगा।

दो मार्च तक चलेगी एक्टिविटी शुरू
हेल्थ मीटर एक्टिविटी की शुरूआत मंगलवार से होगी। परीक्षा के चलते हेल्थ चेकअॅप का टाइम 11 बजे से शेडयूल किया गया है। चेकअॅप और सर्टिफिकेट डिस्ट्रीब्यूशन का सिलसिला दोपहर बाद एक बजे तक चलेगा। डॉक्टर्स की टीम बच्चे का आई और डेंटल चेकअॅप के साथ ही सीजनल बीमारियों का भी चेकअप करके एडवाइस देगी।

इन स्कूलों में होगी टीम
कैनन स्कूल अशोक नगर
एसएसएस बालिका स्कूल, लूकरगंज

इनका मिल रहा सहयोग
एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज
डेंटल एसोसिएशन, प्रयागराज