प्रयागराज ब्यूरो आज समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा की ओर से इलाहाबाद में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के पक्ष में मंगलवार को गोष्ठी आयोजित की गयी। मुख्य अतिथि समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कन्हैया पाल ने कहा कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाना अनिवार्य है। हम इसके लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे।
हापुड़ की घटना शर्मनाक
सपा अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय महासचिव राकेश यादव और हृदय लाल मौर्या के नेतृत्व में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने अम्बेडकर मूर्ति चौराहा पर श्री पाल का स्वागत किया। गोष्ठी में बोलते हुए श्री पाल ने कहा कि सत्तापक्ष के सह पर प्रशासन द्वारा अधिवक्ताओं पर ज्यादती की गयी। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज जैसी शर्मनाक घटना पर भाजपा शांत रही। कानून की लड़ाई लडऩे वाले अधिवक्ताओं को महीनों काम ठप करना पड़ा। जबकि इस पर तुरंत कार्यवाई करते हुए पुलिसकार्मियों पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा महत्वपूर्ण है जिसके लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लाना ही पड़ेगा अन्यथा हम लोग शांत नहीं बैठेंगे। जहां भी अधिवक्ता भाइयों पर अत्याचार होगा हम वहां पहुंचेंगे। मिडिया प्रभारी सूर्यदीप यादव सूरज ने बताया की समाजवादी पार्टी पूरी तरह से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के पक्ष में है। इस मौके पर सैयद इफ्तेखार हुसैन, शेषनाथ, मुरलीधर, सच्चिदानंद, कैलाश नाथ, कपिल आदि लोग उपस्थित रहे।