प्रयागराज ब्यूरो ।ध्वस्त सफाई व्यवस्था के कारण उत्पन्न मच्छर शहर के लोगों का खून चूस रहे हैं। लोगों को इन मच्छरों से बचाने की जंग के नाम पर हो रहे 'खेल से पब्लिक परेशान है। दरअसल फागिंग और एंटी लार्वा के छिड़काव में घोर लापरवाही बरती जा रही है। ऐसी स्थिति में मच्छर दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। मच्छरों के बढऩे से लोगों का दिन में घर और दफ्तर के अंदर बैठना दुश्वार हो गया है। रात में नींद के दुश्मन बने हैं वह अलग। बावजूद इसके जिम्मेदार कागजों पर मशीन चलवा कर फागिंग करा रहे हैं। लगातार मिल रही शिकायतों को अपर नगर आयुक्त ने गंभीरता से संज्ञान लिया। फटकार के बाद फागिंग का रोस्टर तैयार किया गया।
लापरवाही के चलते बढ़ रहे मच्छर
नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए फागिंग रोस्टर को सभी जोनल कार्यालयों में भेजने का दावा किया गया है। विभागीय जिम्मेदार कर्मचारियों का दावा है कि रोस्टर पर वार्डों में फागिंग का काम चल रहा है। बावजूद इसके कई दिनों से फागिंग की फोटो व वीडियो ग्रुप पर अपलोड नहीं की गई है। यह देखते हुए अपर नगर आयुक्त ने मातहतों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा बनवाए गए रोस्टर के अनुसार फागिंग का वीडियो ग्रुप में डे-बाई-डे अपलोड की जाय। साथ ही एंटी लार्वा छिड़काव का भी वीडियो बनाया कर ग्रुप में डालें। वीडियो के ऊपर वार्ड का नाम जरूर लिखें। ताकि शिकायत करने के लिए आने वालों को फागिंग व एंटी लार्वा के छिड़काव का वीडियो दिखा कर संतुष्ट किया जा सके। नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को उन्होंने खबरदार किया है। कराई गई फागिंग का वह खुद भी निरीक्षण करेंगे। अपर नगर आयुक्त के इस रुख से नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में बहानेबाज व झूठ बोलने वाले जिम्मेदारों के तोते उड़े हुए हैं।


जानिए रोस्टर व खुद चेक करिए आप
आज यानी 13 अप्रैल
नगर निगम द्वारा 13 अप्रैल को यानी आज वार्ड चक निरातुल, अतरसुइया, म्योराबाद, एलगंज, तेंदुआवन, पीपलगांव, बहमलपुर, अंदावां वार्ड में फागिंग का रोस्टर तैयार किया है।
14 अप्रैल
वार्ड राजरूपपुर, तुलसीपुर, सदियाबाद, मधवापुर, चाका, जयंतीपुर, शांतिपुरम, मलावां बुजुर्ग फागिंग का रोस्टर है। अब इस पर कितना अमल हुआ यह आप खुद तय करें।
15 अप्रैल
वार्ड ओम प्रकाश सभासद नगर, मोहत्सिमगंज, स्वराज नगर, भारद्वाजपुरम, चक रघुनाथ, हरवा, मलाक हरहर, छतनाग में फागिंग किए जाने का रोस्टर बनाया गया है। यदि फागिंग नहीं हो तो शिकायत करें।
16 अप्रैल
शहर के वार्ड बेनीगंज, दरियाबाद, सिविल लाइंस प्रथम, बाघम्बरी हाउसिंग स्कीम, बंसवार, झलवा, फाफामऊ, कटका में फागिंग किया जाएगा। अब आप खुद चेक करिए।
17 अप्रैल
सिटी स्टिी वार्ड करैलाबाग, सदियापुर, सलोरी, आजाद स्कर्वायर, मोहब्बतगंज, ट्रांसपोर्टर नगर, गोहरी, हवेलिया में फागिंग कराया जाएगा। चूंकि फागिंग में लापरवाही बरती जा रही लिहाजा नगर खुद भी रखें।
18 अप्रैल
वार्ड पूरा मनोहर दास, मानवीय नगर, शिवकुटी, पूरा पड़ाईन, जहांगीराबाद, मुण्डेरा, भदरी, कनिहार में फागिंग का रोस्टर है। यह काम होता है या नहीं अब वक्त ही बताएगा।
19 अप्रैल
नगर निगम द्वारा तैयार फागिंग के रोस्टर पर गौर करें तो 19 अप्रैल को वार्ड सुल्तानपुर भवा, मीरापुर, मम्फोर्डगंज, ओपीबाग, लवायन, नीम सराय, बहमलपुर, झूंसी कोहना में फागिंग कराई जाएगी।
20 अप्रैल
यमुना पार के वार्ड शम्स नगर, मुट्ठीगंज, गंगानगर, नई बस्ती, नैनी ददरी, प्रीतम नगर, शांतिपुरम, झूंसी आजाद नगर में फागिंग का रोस्टर है। इस दिन यदि फागिंग नहीं हो तो शिकायत फौरन नगर निगम में करें।


लोगों के द्वारा फागिंग को लेकर शिकायतें की जा रही थीं। यह देखते हुए विभाग को रोस्टर वार फागिंग के निर्देश दिए गए हैं। उसी दिन फोटो अपलोड किया जाएगा जिस दिन फागिंग होगी।
दीपेंद्र यादव, अपर नगर आयुक्त प्रयागराज