प्रयागराज ब्यूरो । अलोपशंकरी शक्तिपीठ, ललितादेवी शक्तिपीठ, त्रिवेणी मार्ग, निरंजन के पास एक और आरओबी बनाये जाने, कर्जन ब्रिज को पर्यटन के रूप में विकसित करने, गंगा नदी में कड़ा से प्रयागराज तक के सिल्ट सफाई के कार्य सहित अन्य कार्यों को कराये जाने के बारे में अपने सुझाव दिए। बैठक में मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी, एके शर्मा और जितिन प्रसाद ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए। इसके अलावा सांसद प्रो। रीता जोशी, केसरी देवी पटेल, भदोही सांसद रमेश बिंद, मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी, जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह, मेला अधिकारी विजय किरन आनंद, कमिश्नर विजय विश्वास पंत और डीएम संजय कुमार खत्री उपस्थित रहे।

- 2025 महाकुंभ को यूनीक, अविस्मर्णीय, ग्रीन, दिव्य एवं भव्य बनाने पर जोर

- दीपावली 2024 तक पूरे हो जाने हैं सभी कार्य

- आयोजन को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए 1000 इलेक्ट्रानिक बसों, ई-रिक्सा लगाये जाने, सीएनजी से मोटर बोट चलाने का निर्णय

- पार्किंग के लिए लगभग 2500 हेक्टेयर जमीन की होगी व्यवस्था

- चारों ओर से फोरलेन से कनेक्ट होगा प्रयागराज

- पर्यटकों के लिए बेहतर आवासीय होटल बनाएगा पर्यटन विभाग

- कुम्भ-2019 से अधिक विस्तृत क्षेत्रफल में महाकुम्भ-2025 को आयोजित करने के लिए बनेगी कार्ययोजना

- रायबरेली और अयोध्या से प्रयागराज आने वाले मार्ग को फोरलेन बनाने के लिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश

- द्वादश माधव सर्किट को जोडऩे के कार्य सम्बंधी योजना का प्रस्ताव बनाने के आदेश