प्रयागराज (ब्‍यूरो)। चुनावी बिगुल बज चुका है। पुलिस और प्रशासन शांति के साथ चुनाव प्रक्रिया पूर्ण कराने में जुट गए हैं। 25 मई को प्रयागराज में मतदान होना है और 4 जून को रिजल्ट आने हैं। जिले की दोनों लोकसभा सीटों पर 46 लाख से अधिक मतदाता अपने नए सांसद का चुनाव करेंगे। सबसे अहम कि इसमें 42 हजार से अधिक ऐसे मतदाता हैं जिनकी उम्र 18 से 19 साल है और वह पहली बार मतदान करने जा रहे हैं। यह वोटर चुनाव में हार जीत के अंतर में अहम भूमिका निभा सकते हैं। यह सभी चुनाव में पहली बार वोट देने के लिए पूरी तरह तैयार भी हैं।

कहां कितने मतदाता
प्रयागराज की दोनों सीटों इलाहाबाद और फूलपुर की अधिसूचना 27 अप्रैल को जारी होगी और उसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बता दें कि फूलपुर में 2047108 तथा इलाहाबाद में 1807886 मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज हो चुका है। इसमें से 2019 की तुलना में इस बार फूलपुर में 71889 तथा इलाहाबाद में 114439 मतदाता बढ़ गए हैं। जानकारी के मुताबिक 29 अप्रैल तक नए वोटर्स का नाम मतदाता सूची में जोडऩे का क्रम जारी रहेगा। ऐसे में इस संख्या में लगातार बदलाव होता रहेगा।

लोकसभा वाइज मतदाताओं की संख्या
लोकसभा फूलपुर
विधानसभा बूथ पुरुष महिला अन्य कुल
फाफामऊ 378 198057 167909 39 366003
सोरांव 416 203765 176277 33 380075
फूलपुर 435 224156 185808 61 410025
पश्चिमी 423 250175 209990 40 460205
उत्तरी 416 235411 195311 78 430800
कुल 2068 1111564 935293 251 2047108

लोकसभा इलाहाबाद
मेजा 339 181938 149027 16 330981
करछना 352 196527 166434 54 363015
दक्षिणी 377 224535 189489 128 414152
बारा 371 182985 158103 52 341140
कोरांव 374 192995 165577 26 358598
कुल 1813 978980 828630 276 1807886


भदोही लोकसभा के प्रतापपुर एवं हंडिया विधानसभा में बूथों की संख्या एवं मतदाता
प्रतापपुर 422 220500 188172 42 408714
हंडिया 409 216632 184129 50 400811
कुल 831 437132 372301 92 809525

जिले का योग 4712 2527676 2136224 619 4664519

एक नजर में प्रयागराज का चुनाव कार्यक्रम
चुनावी आचार संहिता लागू
29 अप्रैल को जारी होगी अधिसूचना
29 से शुरू हो जाएगा नामांकन
06 मई है नामांकन की आखिरी तारीख
07 मई को होगी नामांकन पत्रों की जांच
09 मई को वापस ले सकेंगे नाम
25 मई को होगा मतदान
04 जून को होगी मतगणना
04 जून को ही घोषित होगा परिणाम

किस उम्र के हैं कितने मतदाता
जिले में कुल 4664519 मतदाता हैं। इनमें 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की कुल संख्या करीब 42159 है। 20 से 29 वर्ष आयु वर्ग के तो 893395 वोटर हैं। इस तरह से 29 वर्ष तक कुल 20 फीसदी मतदाता हैं। 30 से 39 वर्ष आयु वर्ग में सबसे अधिक 1331607 मतदाता हैं। मत प्रतिशत के हिसाब से इनकी भागीदार 28.55 प्रतिशत है। इस तरह से 39 वर्ष तक के कुल 48.60 प्रतिशत मतदाता हैं। देखा जाए तो उम्र के लिहाज से यह मतदाता चुनाव में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इनके अपने मुददे हैं, जिनमें बेरोजगार सबसे अहम मामला बन सकता है। हाल ही में यूपीपीएससी की भर्ती प्रक्रिया में पेपर आउट का मामला इस आयु वर्ग के मतदाताओं के बीच सवाल खड़े कर सकता है। इसी तरह 68 हजार से अधिक वोटर 80 साल की उम्र पार कर चुके हैं। 80 वर्ष या इससे अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या भी 68848 है। इनको घर बैठे वोट देने की सुविधा चुनाव आयोग की ओर से उपलब्ध कराई गई है। वहीं इनमें से 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 1527 है। इनमें से कई वोटर पहले आम चुनाव में भी अपने मत का उपयोग कर चुके हैं।

देर मत कीजिए अभी भी है मौका
प्रयागराज का चुनाव छठवें चरण में है इसलिए अभी काफी समय बचा हुआ है। जो युवा अभी तक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज नही करा सके हैं, वह फार्म छह भरकर आवेदन कर सकते हैं। चुनाव आयोग द्वारा इन सभी को नामांकन प्रक्रिया तक वोटर के लिए आवेदन करने की छूट दी गई है.ॅ इसलिए उम्मीद की जा रही है कि लोकसभा चुनाव में अधिक संख्या में युवा अपने वोट का उपयोग करेंगे।

वोटर्स की फाइनल संख्या अभी नही बताई जा सकती है। अभी आवेदन की प्रक्रिया जारी है। 42 हजार से अधिक युवा मतदाता जुड़े हैं और अभी इनकी संख्या में बढ़ोतरी जारी है।
फूलचंद, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज