प्रयागराज ब्यूरो । यूपी बोर्ड की वर्ष 2024 की 25 जनवरी से शुरू हो रही इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एक फरवरी तक चलने वाली पहले चरण की परीक्षा के लिए परीक्षकों के नियुक्ति पत्र, नामावली सहित अन्य प्रपत्र जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों से संबंधित विद्यालयों को पहुंचा दिए गए हैं। करीब आठ हजार परीक्षक प्रायोगिक परीक्षा के लिए नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में कराई जाएगी। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षकों एवं प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए जा चुके हैं।
वचुअल मिटिंग में समीaक्षा
यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल के निर्देश पर सभी पांच क्षेत्रीय कार्यालयों प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली एवं मेरठ के अपर सचिव परीक्षा के आयोजन को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षकों के साथ वर्चुअल मीटिंग में समीक्षा कर चुके हैं। पहले चरण में 10 मंडलों के जिलों में परीक्षा आयोजन से जुड़े पत्रजात जिला विद्यालय निरीक्षकों के माध्यम से अपर सचिवों ने विद्यालयों को उपलब्ध करा दिए हैं। इसी आधार पर परीक्षक और प्रधानाचार्य आपस में समन्वय करते हुए तिथि तय कर निर्धारित समय में परीक्षा संपन्न कराएंगे। पहले चरण की परीक्षा एक फरवरी को संपन्न होने के बाद अगले दिन यानी दो फरवरी से दूसरे चरण में प्रदेश के शेष आठ मंडलों के जनपदों में परीक्षा शुरू होगी, जो कि नौ फरवरी को संपन्न होगी। लिखित परीक्षा की तरह प्रायोगिक परीक्षा का भी यूपी बोर्ड पर्यवेक्षण कराएगा।