प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बकाया हाउस टैक्स वसूलने पहुंची नगर निगम की टीम के द्वारा रामबाग में एक भवन सील कर दिया गया। वहीं कुल 13. 62 लाख रुपये की वसूली भी की गई। इस कार्रवाई से बकाएदारों के बीच हड़कंप की स्थिति है।

11 बकाएदार किए बिल का भुगतान
पिछले कुछ महीनों से नगर निगम हाउस टैक्स के बकाएदारों से वसूली को लेकर एक्टिव हो गया है। अब तक दर्जनों भवनों को विभाग की टीम सील कर चुका है। इतना ही नहीं कार्रवाई के लिए लोगों के घर पहुंची टीम को तमाम लोग बकाए का आंशिक भाग जमा भी कर रहे हैं। सोमवार को यह टीम जोनल कार्यालय अल्लापुर में 11 बकाएदारों के भवनों पर कार्रवाई के उद्देश्य से निकली। बताते हैं कि इनमें रामबाग स्थित छोटे लाल कोरी के मकान बकाया हाउस टैक्स नहीं जमा करने पर सील कर दिया गया। जबकि अन्य दस भवन स्वामियों के द्वारा दरवाजे पर पहुंची टीम को बकाए का आंशिक भुगतान किया गया। इस तरह कार्रवाई के दौरान टीम के जरिए कुल 13.62 लाख रुपये की वसूली गई। कार्रवाई करने वालों में कर अधीक्षक खुल्दाबाद राकेश कुमार व प्रवर्तन दल की टीम शामिल रही।