बाइक सवार युवक को रौंदने के बाद सड़क किनारे स्थित सब्जी की दुकान में धुसा

दुकानदार पति व पत्‍‌नी ने भाग कर बचाई जान, ट्रैक्टर पर मौजूद मजदूर व चालक फरार

JHUNSI: ईट लाद कर कहीं जा रहा टै्रक्टर अनियंत्रित हो कर सनक गया। बाइकसवार एक युवक को रौंदते हुए ट्रैक्टर सड़क किनारे स्थित दुकानों में घुसने लगा। जिससे वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। जबकि चालक मौके से फरार हो गया है।

बाइक से लौट रहा था घर

अल्लापुर निवासी बृजेश कुमार उर्फ राजू (40) कुछ साल पूर्व हवेलिया के संगम बिहार में मकान बनाकर परिवार के साथ रहता था। परिवार में पत्‍‌नी प्रतिमा, बेटियां श्रद्धा, स्वाति व सोनाली हैं। राजू मजदूरी करके घर का खर्चा चलाता था। इधर कुछ दिन पूर्व हवेलिया वाले मकान को बेचकर कोई अन्य मकान खरीदने के लिए गुरुवार को सलोरी गया था। वापस लौटते समय आवास विकास कॉलोनी लाल चौक के निकट उसे ईट लाद कर कहीं जा रहे ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दिया। इससे वह ट्रैक्टर ट्राली में लगे चक्के के नीचे आ गया। उसे दौंदते हुए ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया।

मृतक की जेब में मिले 51 हजार

उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देख ट्रौक्टर चालक होश खो बैठा। मजदूर व चालक चलते ट्रैक्टर से कूदकर भाग निकले। बेकाबू ट्रैक्टर कुछ दूर स्थित रामऔतार निवासी आवास विकास कॉलोनी योजना तीन के सब्जी की दुकान में घुस गया। गनीमत यह रही कि बेकाबू ट्रैक्टर को देख रामऔतार व उसकी पत्‍‌नी दुकान छोड़ कर भाग गए जिससे उसनी जान बच गई। जानकारी पाते ही एसआई आरबी सिंह मौके पर पहुंचे और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। पुलिस के मुताबिक मृतक की जेब से 51 हजार कुछ रुपये मिले हैं। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है।