लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गन जमा कराने की कार्रवाई शुरू

असलहों को लेकर रौब गालिब कर रहे लाइसेंस होल्डर हैं निशाने पर

PRAYAGRAJ: गन पर चुनावी ताला लगने वाला है। बहुत जल्द गन जमा कराने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए एसएसपी संग अफसरों की मीटिंग हो चुकी है। कुंभ मेला से खाली हुई पुलिस अब इस पर जोर देगी। लोकसभा चुनाव की तैयारी का यह एक अहम हिस्सा है। थानावार लाइसेंस होल्डरों को निर्देश दिए जाएंगे। इसके बाद असलहा धारी को खुद गन जमा करना होगा। बावजूद इसके गन न जमा करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन लेगी।

किए जा चुके हैं अलर्ट

लोकसभा चुनाव के दिन धीरे-धीरे करीब आ रहे हैं। इसे लेकर हर तरफ तैयारी शुरू हैं। राजनीतिक पार्टियां भी वोट की गोट बिछाने लगी हैं। ऐसे में अधिकारी भी ताना बाना बुनने लगे हैं। इसे लेकर पुलिस अफसरों ने बैठक की। बैठक में एसएसपी ने सभी को सतर्क रहने के निर्देश दिए। मीटिंग में मौजूद कुछ अफसरों ने बताया इस दौरान चुनाव पर चर्चा हुई। चुनाव को देखते हुए गन जमा कराने का मामला टॉप पर रहा।

यहां जमा कर सकेंगे गन

- हर थाने पर लाइसेंसधारियों संग होगी मीटिंग

- चुनाव के पहले स्वयं गन को जमा करने के देंगे निर्देश

- गन हाउसेस या थाने में लाइसेंस होल्डर जमा कर सकते हैं गन

- हर थाने की पुलिस क्षेत्र के लाइसेंस होल्डर पर रखेगी नजर

- जिनके नहीं जमा होंगे असलहे उनके खिलाफ होगी कार्रवाई

पिछले दिनों हुई मीटिंग में यह निर्देश दिए गए हैं। कुंभ मेला से खाली होते ही पुलिस इस दिशा में काम शुरू कर देगी। इसके लिए हर थाने पर लाइसेंस होल्डरों की मीटिंग बुलाई जाएगी।

एनके सिंह, एसपी, गंगापार