प्रयागराज ब्यूरो । वह लखनऊ, मथुरा, रामपुर, औरैया, बरेली और वाराणसी में तैनात रह चुके हैं। इसके अलावा आगरा और फैजाबाद रेंज में डीआईजी के साथ इलाहाबाद जीआरपी में भी डीआईजी रहे हैं। प्रयागराज में एडीजी बनाए गये भानु भास्कर 15 साल तक सीबीआई में भी सेवाएं दे चुके हैं। वहां दो बार प्रतिनियुक्ति पर रहे हैं। पहला कार्यकाल 2003 से 2010 तक रहा है और दूसरा 2013 से 2021 तक रहा है। सीबीआई में वह पहले एंटी करप्शन पालिसी डिवीजन में एसपी रहे हैं। बाद में ज्वाइंट डायरेक्टर सीबीआई के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके है। वर्ष 2006 में चिवनिंग फेलोशिप मिली, नेशनल डिफेंस कालेज 60वें बैच में हार्डयेस्ट स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट का कोर्स किया। वर्ष 2007-8 में एचएचएच हम्फे प्रोग्राम के तहत फुलब्राइड फेलोशिप मिली और वर्ष 2015 में कनाडा के ओटवा से रायल वैसनेडियन माडंटटेड पुलिस कोर्स किया है।