आईनेक्स्ट कैंपेन पर मेयर ने उठाया कदम, उत्तर रेलवे के अधिकारियों को भेजा पत्र

ALLAHABAD: बरसात के मौसम में वाटर लॉगिंग की संभावनाओं को देखते हुए आईनेक्स्ट का अभियान असर दिखा रहा है। आईनेक्स्ट के अभियान पर पहल करते हुए मेयर अभिलाषा गुप्ता ने उत्तर रेलवे लखनऊ के वरिष्ठ मंडल अभियंता को पत्र भेज कर प्रयाग स्टेशन से प्रयाग घाट के बीच सीवर लाइन क्रास कराने की परमीशन मांगी है।

मेयर ने मांगी स्वीकृति

मेयर ने वरिष्ठ मंडल अभियंता-चतुर्थ व डीआरएम उत्तर रेलवे हजरतगंज लखनऊ को भेजे गए लेटर में प्रयाग स्टेशन से प्रयाग घाट के बीच 800 मीटर व्यास की सीवर लाइन क्रास करने की स्वीकृति प्रदान करने की बात कही है। कहा है कि यदि स्वीकृति नहीं मिली तो फिर बरसात के समय प्रयाग स्टेशन से लगे आस-पास के क्षेत्रों में जल प्लावन की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। जिससे काफी दिक्कत होगी।

हमने उठाई थी समस्या

आईनेक्स्ट ने दस जून के अंक में अल्लापुर व दारागंज की समस्या को प्रकाशित किया था। जिसमें यह बताया गया था कि अगर जलनिकासी की व्यवस्था नहीं सुधरी तो हर साल की तरह इस साल भी अल्लापुर डूबेगा। वहीं प्रयाग स्टेशन की ऊंचाई बढ़ने व जलनिकासी की व्यवस्था न होने से दारागंज में भी जलजमाव का संकट बढ़ने की समस्या को सामने रखा गया था।