प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराजवासियों को महाकुंभ पर एक और एयर लाइंस की सौगात मिली है। इस एयर लाइंस का नाम है आकासा। आकासा एयर लाइंस बीस अप्रैल से अपनी सेवाएं शुरू करेगी। आकासा एयर लाइंस को टाइम शेड्यूल एलॉट कर दिया गया है। इससे शहरियों को दिल्ली से आने और जाने में सुविधा मिलेगी। वहीं, सांसद ने एयरपोर्ट पर चले रहे निर्माण कार्यों की प्रगति अपेक्षानुरूप नहीं होने पर नाराजगी जताई है।
शनिवार को सांसद केसरी देवी पटेल ने एयरपोर्ट पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। सभी निर्माण कार्य 2024 अक्तूबर से पहले पूरे होने हैं। सांसद ने एयरपोर्ट पर चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सांसद ने कार्यों की स्पीड कम होने पर नाराजगी जताई। समीक्षा बैठक में एयरपोर्ट से सेवा देने के लिए नई एयर लाइंस आकास को डीजीसीए द्वारा अनुमति दिए जाने पर सांसद केसरी देवी के प्रयासों को लेकर अफसरों ने बधाई दी। इस पर सांसद केसरी देवी ने केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय के प्रति आभार व्यक्त किया। एयरपोर्ट निदेशक आरआर पांडेय ने सांसद को नई एयर लाइंस के आने पर बधाई दी। कहा कि इससे प्रयागराज एयरपोर्ट की ट्रैफिक कैपिसीटी बढ़ेगी।