-कोविड 19 का स्व-घोषणा पत्र देने पर मिलेगी सेंटर में इंट्री

-कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए एसएससी ने बचाव के लिए उठाया कदम

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: स्टाफ सलेक्शन कमीशन की ओर से आगामी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए कोविड 19 से बचाव को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है। एसएससी की ओर से आने वाली परीक्षाओं के दौरान प्रत्येक अभ्यर्थी को गेट पर एडमिट कार्ड के साथ ही कोविड 19 नहीं होने को लेकर स्व घोषणा पत्र भी देना होगा। इसमें उनको बताना होगा कि उन्हें कोरोना संक्रमण नहीं है। स्व-घोषणा पत्र देने के बाद ही अभ्यर्थियों को सेंटर में एंट्री मिलेगी। इसके साथ ही प्रत्येक अभ्यर्थी को मास्क लगाकर दो गज दूरी पर बैठ कर ही परीक्षा देनी होगी। अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर के अंदर अपने साथ हैंड सेनेटाइजर, पारदर्शी पानी की बोतल साथ लाने की अनुमति रहेगी।

नियमों में किया है बदलाव

एसएससी की ओर से कोविड 19 से अभ्यर्थियों को बचाव के लिए उठाए जा रहे कदमों में अभ्यर्थियों को परीक्षा खत्म होने से पहले लैब से बाहर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। कर्मचारी चयन आयोग की स्थगित परीक्षा शुरू होने वाली हैं। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर नियम में कुछ बदलाव करते हुए एसएससी की ओर से निर्देश दिया गया है कि किसी भी सेंटर पर अभ्यर्थियों की बायोमीट्रिक हाजिरी दर्ज नहीं की जाएगी। सेंटर पर अभ्यर्थियों को रजिस्टर में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए एक बेंच पर एक ही अभ्यर्थी कम्प्यूटर पर बैठने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही एसएससी की ओर से यह भी निर्णय लिया गया है कि एग्जाम सेंटर के बाहर पैरेंट्स को भीड़ लगाने की अनुमति नहीं होगी।

यह हैं प्रस्तावित परीक्षाएं

एसएससी की ओर से 12 अक्टूबर से स्थगित परीक्षाओं की शुरुआत हो रही है।

12 से 26 अक्टूबर तक सीएचएसएल 2019, टियर-1 की परीक्षा होनी है।

27 से 30 अक्टूबर तक जेई-2019, पेपर-1 की परीक्षा होगी।

02 से 05 नवंबर तक सीजीएल 2019, टियर-2 की परीक्षा।

06, 09 व 10 नवंबर को सेलेक्शन पोस्ट-2020.

16 से 18 नवंबर तक स्टेनोग्राफर-2019, 19 नवंबर को जूनियर ¨हदी ट्रांसलेटर-2020.

23 से 28 नवंबर तक एसआइ दिल्ली पुलिस व सेंट्रल पैरामिलिट्री-2020 की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।