-कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उठाया गया कदम

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: लोकसेवा आयोग के बाद अब एसएससी भी अपनी स्थगित परीक्षाएं कराने की तैयारी में जुट गया है। इनकी शुरुआत अक्टूबर में होने जा रही है। ऐसे में कर्मचारी चयन आयोग परीक्षाओं के दौरान कैंडिडेट्स की सिक्योरिटी को प्रॉयोरिटी पर रखने में जुटा है। इसके तहत अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान बायोमीट्रिक अटेंडेंस नहीं देंगे। हाजिरी के लिए सेंटर्स पर रजिस्टर की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का भी कड़ाई से पालन कराया जाएगा। वहीं बिना मास्क के परीक्षार्थियों को एंट्री नहीं मिलेगी।

अनलॉक के बाद से चल रही तैयारी

लॉकडाउन में कर्मचारी चयन आयोग की भी कई परीक्षाएं स्थगित हो गई थीं। देश में अनलॉक शुरू होने के बाद इन्हें फिर से कराने की तैयारी चल रही थी। यह परीक्षाएं अक्टूबर से होनी हैं। इसको देखते हुए आयोग की ओर से एडमिट कार्ड, एग्जाम पेपर तैयार करने, सेंटर्स का निर्धारण और सिक्योरिटी सहित सभी इंतजाम किए जा रहे हैं।

कब किसकी होगी परीक्षा

सीएचएसएल 2019, टियर-1: 12 से 26 अक्टूबर

जेई-2019, पेपर-1 : 27 से 30 अक्टूबर

सीजीएल 2019, टियर-2 : दो से पांच नवंबर

सेलेक्शन पोस्ट 2020: छह, नौ व 10 नवंबर

स्टेनोग्राफर 2019: 16 से 18 नवंबर

जूनियर ¨हदी ट्रांसलेटर 2020: 19 नवंबर

एसआई दिल्ली पुलिस व सेंट्रल पैरामिलिट्री 2020 : 23 से 28 नवंबर

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सतर्कता बरतते हुए परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। जिससे किसी भी तरह का खतरा न हो सके।

-राहुल सचान

निदेशक एसएससी मध्य क्षेत्र