-कोरोना महामारी के बीच परीक्षा कराने को लेकर सपा ने किया प्रदर्शन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: मेडिकल और इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए एनटीए की ओर से सितंबर में आयोजित होने वाली नीट व जेईई परीक्षा के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ता परीक्षा को तत्काल स्थगित करने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने कर्नलगंज और सिविल लाइंस एरिया में प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं को अरेस्ट कर लिया। कर्नलगंज में 14 और सिविल लाइंस में 26 लोगों समेत कुल 40 लोगों को धारा 188 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

कार्रवाई की निंदा की

कोरोना महामारी के दौरान परीक्षा के आयोजन को लेकर समाजवाद पार्टी लगातार विरोध कर रही है। समाजवादी पार्टी युवजन सभा कीओर से रवीन्द्र यादव ने जेईई व नीट प्रवेश परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर लखनऊ व प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर हुई पुलिस की कार्रवाई की निंदा की। छात्रनेता ऋषभ यादव व बलवंत यादव ने वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकार को तानाशाह बताया। उन्होंने प्रयागराज में गिरफ्तार छात्र नेताओं को तत्काल रिहा करने की मांग की। इस मौके पर ऋषभ यादव, अनुराग सहगल, अरुण गुप्ता, दीपक यादव, नसीरुद्दीन राईन, डॉ। सरताज आलम समेत अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं हाईकोर्ट के अम्बेडकर प्रतिमा के पास यथांश केसरवानी और उनके साथियों ने शांतिपूर्वक ढंग से प्रदर्शन किया।