-सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में हुए खेल की जांच में जुटी एसटीएफ को मिले क्लू

PRAYAGRAJ: सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में हुए खेल करने वालों के तार अन्य क्षेत्रों में पकड़े गए अभ्यर्थियों से भी जोड़कर देखे जा रहे हैं। केस की पड़ताल में जुटी एसटीएफ नैनी व कर्नलगंज थाने में दर्ज मुकदमों को खंगालने में जुट गई है। क्योंकि परीक्षा के दौरान इन क्षेत्रों में बने सेंटरों पर भी सॉल्व पेपर के साथ दो युवतियां पकड़ी गई थीं। माना जा रहा है कि इसके पीछे भी चंद्रमा यादव व मायापति दुबे एवं दुर्गेश में से किसी एक के हाथ हो सकते हैं। यह एंगल सामने आने के बाद अब एसटीएफ के जवान प्रकरण से जुड़े दर्ज अन्य मुकदमों को भी खंगालना शुरू कर दिए हैं।

चंद्रमा यादव के से जुड़ सकता है लिंक

वर्ष 2011 में नैनी स्थित हेमवती नन्द बहुगुड़ा डिग्री कॉलेज व कर्नलगंज के कटरा स्थित जीजीआईसी बालिका इंटर कॉलेज में भी सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा हुई थी। बताते हैं कि इस दौरान हेमवती नंदन बहुगुणा कॉलेज में निर्मला सिंह नामक युवती परीक्षा दे रही थी। इसके पास से सभी साल्व पेपर केंद्र पर पकड़े गए थे। केंद्राध्यक्ष रहे हीरेंद्र सिंह द्वारा मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। जबकि कटरा बालिका इंटर कॉलेज के सेंटर पर मिथलेश कुमारी को साल्व पेपर के साथ पकड़ा गया था। इसके खिलाफ कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। वक्त के साथ इस प्रकरण की फाइल पर धूल की मोटी परत जम गई। सोरांव में चार जून को लालगंज प्रतापगढ़ के राहुल सिंह द्वारा हाल परीक्षा में खेल किए जाने की रिपोर्ट आठ लोगों के खिलाफ दर्ज करवाई गई। इनमें रुद्र पति दुबे, शशि प्रकाश सरोज, हरिकृष्ण सरोज, कमल पटेल, रंजीत, केएल पटेल, मायापति दुबे व आलोक उर्फ धर्मेद्र सरोज को नामजद किया गया। सरगना केएल पटेल को सहित तीन को पुलिस जेल भेज चुकी है। केएल पटेल के बयान ने पूरे खेल का सूत्रधार चंद्रमा यादव को बताया गया। हालांकि चंद्रमा यादव की तलाश चल रही है। सूत्र बताते हैं कि केस की जांच में जुटी एसटीएफ का मानना है कि कर्नलगंज एवं नैनी में दर्ज मुकदमों का लिंक भी चंद्रमा यादव से जुड़ा होगा। एसडीएम अब इन दोनों मुकदमों का डिटेल खंगालने में जुट गई है।