-पहले दिन की परीक्षा में शामिल हुए केवल 24. 86 प्रतिशत अभ्यर्थी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: स्टाफ सलेक्शन कमीशन की सेलेक्शन पोस्ट फेज-8 एग्जाम का शुक्रवार से आगाज हो गया। पहले दिन की परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या में उम्मीद से काफी कम रही। पहले दिन 24.86 फीसदी अभ्यर्थी ही परीक्षा शामिल हुए। जबकि यूपी में परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 25623 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। वहीं परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 6371 रही। हालांकि अभी नौ व 10 नवंबर को परीक्षा का आयोजन होना है।

तीन लेवल पर हो रही परीक्षा

एसएससी ने सेलेक्शन पोस्ट फेज-8 की भर्ती परीक्षा ऑनलाइन मोड में मैट्रिकुलेशन, हायर सेकेंड्री और ग्रेजुएशन स्तर पर करवा रहा है। एसएससी के मध्य क्षेत्र के तहत सिर्फ यूपी में परीक्षा हो रही है। विधानसभा चुनाव चलने के कारण बिहार में परीक्षा नहीं कराई जा रही है। यूपी में आगरा के छह, बरेली के एक, कानपुर के आठ, लखनऊ के 10, मेरठ के दो व प्रयागराज के छह केंद्र पर परीक्षा चल रही है। पहले दिन प्रथम व द्वितीय पाली में मैट्रिक स्तर तथा तृतीय पाली में हायर सेकेंड्री स्तर की परीक्षा कराई गई। एसएससी मध्य क्षेत्र के निदेशक राहुल सचान ने बताया कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा कराई जा रही है। पहले दिन की परीक्षा सभी सेंटर्स पर शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई।